एमपी पॉलिटिक्स: मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता की मांग को 'भीख' बताने वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना, PM मोदी को भी लिया आड़े हाथ

- मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज
- मोहन सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर बवाल
- कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर भाजपा मंत्री पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के मोहन यादव सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान ने सियासी हल्कों में सरगर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, शनिवार को राजगढ़ जिले के मुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए जनता की मांगों को 'भीख' बताया।
जनता की मांग को बताया 'भीख'
प्रहलाद पटेल ने कहा था, "अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने के बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है।"
उन्होंने आगे कहा था, "समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर होना होगा। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रहेगा, यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं, बल्कि समाज को कमजोर करने की मानसिकता है।"
प्रह्लाद पटेल के बयान पर कांग्रेस हमलावर
इसके बाद प्रहलाद के बयान को विपक्ष जमकर आड़े हाथों ले रहा है। कांग्रेस ने प्रहलाद पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रहलाद को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, "जनता को सरकार से भीख नहीं मांगनी चाहिए, ये गंदी बात है। ये कहना है मध्य प्रदेश की BJP सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का।"
ट्वीट में आगे लिखा गया, "प्रहलाद सिंह पटेल साफ बता रहे हैं कि जनता को लेकर BJP की क्या मानसिकता है। वे जनता को भिखारी समझते हैं और खुद को राजा। ये वही मानसिकता है, जो नरेंद्र मोदी की है। बता दें कि प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र मोदी के चहेते नेता हैं और उनके 'मन की बात' को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। शर्मनाक।"
Created On :   2 March 2025 4:46 PM IST