राष्ट्रीय युवा दिवस: MP के युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर निकलेगी जाएगी भर्ती

MP के युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर निकलेगी जाएगी भर्ती
  • देशभर में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
  • एमपी के युवाओं को मिलेगी बड़ी सौगात
  • 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर निकाली जाएगी भर्ती

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। सीएम मोहन यादव ने राज्य में लाखों पदों पर युवाओं को भर्ती किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने दावा किया कि अगले 5 सालों में मध्यप्रदेश सरकार 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

सीएम मोहन यादव ने युवाओं को दिए रोजगार की सौगात

सीएम मोहन यादव ने कहा, "युवाओं में सभी तरह की क्षमता है, वो सभी प्रकार से काम करने में दक्ष हैं। लेकिन मिशन मोड में लेकर चलने की आवश्यकता है। हमने संकल्प लेते हुए इसी मिशन मोड के आधार पर लगातार अलग-अलग सेक्टर में काम चालू किया। हमारी सरकार 5 सालों में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। एक लाख पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन तो इसी साल निकलने वाले हैं।"

इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस ये कह रही है कि पद घटा दिए। अरे नादानों आपको मालूम नहीं है कि एक साल की पीएससी आपके कार्यकाल के दौरान से बंद थी। आपके तो कारनामे ही ऐसे हैं लेकिन हम एक साल की नहीं बल्कि तीन साल की पिछली पीएससी भी इसी साल कराके सभी पद भरने जा रहे हैं. कोई पद खाली रहने वाला नहीं है।"

सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये

बता दें, शाजापुर जिले के कालापीपल में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत सिंगल क्लिक के जरिए फंड ट्रांसफर किया। इससे राज्य की 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1553.49 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों के खाते में 27 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि भेजे। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। जबकि, 403.33 लाख रुपये की लागत से 6 ट्रेड आईटीआई भवनों का लोकार्पण किया।

Created On :   12 Jan 2025 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story