लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में पहले दूसरे चरण से तीसरे चरण में अधिक वोटिंग
- शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
- सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान
- सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, झंझारपुर में वोटिंग
डिजिटल डेस्क,पटना।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मंगलवार को देश के 11 राज्यों की 93 संसदीय सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। बिहार में तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया जो शाम 6 बजे तक चलेगा। ये पांच लोकसभा सीटों में सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, झंझारपुर शामिल हैं। 5 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा।54 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है।बिहार में दोपहर 1 बजे तक पांच लोकसभा सीटों पर करीब 36.69 फीसदी मतदान हुआ है।
संसदीय सीट मतदान प्रतिशत ( दोपहर 1 बजे तक )
सुपौल 38.58%
मधेपुरा 36.84%
खगड़िया 36.02%
अररिया 37.09%
झंझारपुर 34.94%
संसदीय सीट मतदान प्रतिशत ( सुबह 11 बजे तक )
सुपौल 25.98%
मधेपुरा 23.31%
खगड़िया 24.49%
अररिया 25.97%
झंझारपुर 22.39%
चुनाव आयोग के अनुसार इन सीटों पर दिन के 11 बजे तक कुल 24.41 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पहले और दूसरे चरण में हुई वोटिंग की अपेक्षा तीसरे चरण में थोड़ा इजााफा होते हुए नजर आ रहा है। बिहार लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक सिर्फ 21.68 प्रतिशत ही वोट डाले गए थे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में इन पांच सीटों पर भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इन पांच सीटों पर एनडीए की तरफ से जडयू के 3, भाजपा और लोजपा- आर के एक-एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक से राजद के 3, भाकपा और वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
बीजेपी ने मौजूदा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अररिया से फिर से उम्मीदवार बनाया हैं, वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के शाहनवाज हुसैन को चुनावी मैदान में है दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए ने जदयू के पूर्व सांसद राम प्रीत मंडल को एक बार फिर मौका दिया है। उनके सामने इंडिया ब्लॉक से मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी से सुमन कुमार महासेठ खड़े हुए हैं।
सुपौल लोकसभा क्षेत्र से जदयू ने सांसद दिलेश्वर कामत और राजद ने चंद्रहास चौपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। मधेपुरा संसदीय सीट से जेडीयू ने दिनेश चंद्र यादव और राजद ने कुमार चंद्र दीप को चुनावी मैदान में उतारा है।
तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों पर एनडीए में शामिल दलों ने अपने मौजूदा सांसदों को फिर से मौका दिया है।जबकि पांचवीं संसदीय सीट खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा- आर के पूर्व में सांसद रह चुके महबूब अली कैसर को मौका न देते हुए लोजपा- आर के ही राजेश वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया।
देशभर के 11 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की मतदान आज सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गया था। 11 राज्यों में उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14, बिहार की 5, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 और गोवा की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
Created On :   7 May 2024 1:45 PM IST