मध्यप्रदेश अंतरिम बजट: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, कोई नया टैक्स और योजना नहीं
- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया अंतरिम बजट
- 1 .45 लाख करोड़ रु. है राशि
- मुख्य बजट जुलाई में पेश होगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की नवगठित मोहन यादव सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश हो गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसे विधानसभा के पटल पर पेश किया। इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए यह बजट होगा। इसकी धन राशि 1,45,229 करोड़ रुपए है। बजट में कोई नई योजना और टैक्स का ऐलान नहीं किया गया है।
बता दें कि यह मिनी बजट है, मुख्य बजट लोकसभा चुनाव के बाद जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। बजट से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'आज हम सदन में 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान पेश करने जा रहे हैं। वेतन-भत्ते, पेंशन, आवश्यक खर्च एवं जो योजनाएं चल रही हैं, उसके लिए यह लेखानुदान होगा।'
Live Updates
- 12 Feb 2024 11:35 AM IST
कांग्रेस नेताओं को मिले आयकर विभाग के नोटिस को लेकर वित्त मंत्री कही ये बात
कांग्रेस के 90 से ज्यादा नेताओं को आयकर विभाग के नोटिस मिलने पर वित्त मंत्री ने कहा कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि रविवार को आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश कांग्रेस पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया सहित कई नेताओं को नोटिस दिया है। विभाग द्वारा इन नेताओं को 2014 से लेकर 2021 तक की कमाई और खर्च के हिसाब के साथ बुलाया गया है।
- 12 Feb 2024 11:28 AM IST
'मोदी की गारंटी पर काम कर रही हमारी सरकार' - वित्त मंत्री
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, 'हमारी सरकार मोदी की गारंटी पर काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास के साथ काम किया जा रहा है।'
- 12 Feb 2024 11:25 AM IST
अंतरिम बजट चार महीने के खर्चे के लिए - डिप्टी सीएम देवड़ा
बजट से पहले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा, 'चार महीने के खर्चे के लिए ये बजट लाया जा रहा है। इसमें कोई नई योजना नहीं है। सभी वर्गों को ध्यान में रखा है। '
Created On :   12 Feb 2024 11:21 AM IST