एमपी पॉलिटिक्स: 'भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा, जो पूरी दुनिया को दिखा सकता है सही रास्ता', भोपाल में RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बयान

भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा, जो पूरी दुनिया को दिखा सकता है सही रास्ता, भोपाल में RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बयान
  • भोपाल पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत
  • 5 दिवसीय कार्यक्रम में लिया हिस्सा
  • कई मुद्दों को लेकर साझा किए विचार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत मगंलवार को भोपाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शरदा विहार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में आयोजित पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के 5 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा है जो विश्व में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तनों को सही दिशा दे सकता है।"

5 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत

इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने ऐसे समाज के निर्माण का आह्वान किया, जो केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित न हो बल्कि मानवता, करुणा और सत्य जैसे मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित हो।

इसके अलावा एक विज्ञप्ति में भागवत के हवाले से कहा गया, "विश्व में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तनों को भारत की सनातन परंपरा के आलोक में दिशा देने की जरूरत है और आज जब वैश्विक परिदृश्य में कई विकृतियां उभर रही हैं, तो भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा है जो सही दिशा दे सकता है।" इस दौरान भागवत ने समाज में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।" आरएसएस प्रमुख ने कहा, "आने वाले समय में भारत को एक आदर्श सामाजिक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना होगा, जो पूरे विश्व को शांति और सद्भाव की ओर ले जाने में सक्षम हो।"

आरएसएस कार्यकर्ताओं से कही ये बात

विद्या भारती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी इसकी व्यापकता को स्वीकार किया है। इससे यह साबित होता है कि संघ और उसके सहयोगी संगठनों का काम केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका वैश्विक महत्व भी है।"

कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर काम करने का आह्वान भी किया। उन्होंने पंच परिवर्तन, विमर्श परिवर्तन और सज्जन शक्ति जागरण को संघ के आगामी कार्यक्रमों का अहम हिस्सा बताया। इस अवसर पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, विद्या भारती के अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव, महासचिव अवनीश भटनागर सहित आरएसएस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   4 March 2025 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story