किसान आंदोलन: किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की अगुवाई में पंजाब के संगरूर में खनौरी बॉर्डर पर बैठक

किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की अगुवाई में पंजाब के संगरूर में खनौरी बॉर्डर पर बैठक
  • खनौरी बॉर्डर पर होने जा रही है बैठक
  • इस बैठक के बाद दूसरे किसान संगठन भी कर सकते है बैठक
  • बैठकों के बाद दिल्ली कूच कर सकते है किसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की अगुवाई में पंजाब के संगरूर में खनौरी बॉर्डर पर आज सोमवार को गैर राजनीतिक किसान मोर्चे की बैठक होने जा रही है। इस बैठक के बाद दूसरे किसान संगठनों के साथ भी बैठक होगी। माना जा रहा है कि बैठकों के बाद दिल्ली कूच कर सकते है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत अन्य मांगों को लेकर किसान फरवरी से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हैं। अब कोर्ट की ओर से एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए जाने के बाद किसानों में हलचल बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर किसानों की इस अहम बैठक में दिल्ली कूच के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने एसकेएम (गैर राजनीतिक) और केएमएम की बैठक बुलाई है। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हमने सड़क अवरुद्ध नहीं की है। बैरिकेडिंग केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा लगाए गए हैं। किसानों का कभी भी सड़क अवरुद्ध करने का कोई इरादा नहीं था। अगर सरकार राजमार्ग खोलती है तो किसान यातायात की आवाजाही में कोई बाधा पैदा नहीं करेंगे।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से शंभू बॉर्डर को एक हफ्ते में खोलने के निर्देश दिए गए हैं। 10 जुलाई को हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को उनके क्षेत्र में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को जरूरत होने पर उचित रूप से नियंत्रित करने को कहा है। बाद में टॉप कोर्ट ने भी हरियाणा सरकार से अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटाने के लिए कहा है। यहां किसान 13 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं। सरकार ने उनके 'दिल्ली चलो' मार्च को रोक दिया था। हाई कोर्ट ने आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसान संगठनों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

Created On :   15 July 2024 9:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story