समीक्षा बैठक: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक्शन में मायावती, 23 जून को करेगी समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक्शन में मायावती,  23 जून को करेगी समीक्षा बैठक
  • लोकसभा चुनाव में बसपा की हुई करारी हार
  • यूपी में 23 जून को होगी समीक्षा बैठक
  • बैठक में बसपा पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा। एक तरफ चुनाव में जहां भाजपा की नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को उत्तप्रदेश और महाराष्ट्र की सीटों पर हार झेलनी पड़ी। तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन काफी बढ़िया साबित हुआ। हालांकि, विपक्षी दलों के गठबंधन से दूर स्वतंत्र चुनाव लड़ने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को ज्यादातर सीटो पर हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद अब बसपा की सुप्रीमो मायावती ने 23 जून को यूपी के प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बसपा के पदाधिकारियों के साथ-साथ कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस बैठक से मायवाती के भतीजे आकाश आनंद दूरी बना सकते हैं।

23 जून को बसपा की समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी की हार के समीक्षा के कारणों के संबंध में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों से रिपोर्ट देने का कहा था। सूत्रों की मानें तो बसपा सुप्रीमो पार्टी के पास राष्ट्रीय पदाधिकारियों की रिपोर्ट के तहत सेक्टरवार रिपोर्ट आ चुकी हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि बैठक में मायावती सेक्टर प्रभारियों की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगी। इसके बाद से पार्टी में जल्द ही बड़ा बदलाव होते देखा जा सकता है।

दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने ऐलान किया था कि बहुजन समाज पार्टी खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, ऐसा हुआ भी। चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच के मुकाबले से दूर बसपा स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरी थी। चुनाव के नतीजों के मुताबकि, बहुजन पार्टी को सवा प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे। मगर, इसके बावजूद पार्टी को किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई।

बसपा ने खुद के दम पर लड़ा था चुनाव

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखे तो यूपी में बसपा ने कुल 10 सीटों पर जीत प्राप्त की थी। उस दौरान बसपा और सपा ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। ऐसे में साल 2024 के चुनाव में बसपा ने भले ही अकेले चुनाव लड़ा हो मगर पार्टी को हार के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।

Created On :   16 Jun 2024 3:36 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story