2000 रुपये की नोट बंद होने पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कपिल सिब्बल ने भी किए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को 2000 रुपये की नोट के सर्कुलेशन को बंद करने का फैसला किया। इसके बाद से ही देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी नेता मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटनाक्रम को सनकी और तुगलकी ड्रामा बताया है। फिलहाल बीजेपी के बड़े नेता इस मामले में कुछ कहने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हुए हैं।
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, “2000 रुपये के नोटों को लेकर एक और सनकी और तुगलकी नोटबंदी का ड्रामा। आम जनता को एक बार फिर भारी प्रताड़ना का शिकार बनाकर उन पर कड़ा प्रहार किया गया है। ये निरंकुश उपाय इस शासन के मूल रूप से जनविरोधी और क्रोनी पूंजीवादी स्वभाव को छिपाने के लिए है। एक निरंकुश सरकार के इस तरह के दुस्साहस को बड़े पैमाने पर लोग भूलेंगे नहीं।”
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 20, 2023
पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने कसा तंज
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि चलन में नकदी की मात्रा सीधे भ्रष्टाचार के स्तर से जुड़ी हुई है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट आगे लिखा है कि साल 2016 मे 17.7 लाख करोड़ रुपये चलन में थे। जो साल 2022 में यह राशि बढ़कर 30.18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या देश में इसलिए ही भ्रष्टाचार बढ़ा। इस पर क्या कहेंगे आप पीएम जी?
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 20, 2023
2 हजार पर आरबीआई के निर्देश
आपकों बता दें कि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2 हजार के नोट 30 सितंबर तक ही वैध माना जाएगा। यानी 30 सितंबर के बाद यह नोट चलन के लिए वैध नहीं माना जाएंगे। हालांकि RBI के निर्देश से लगता है कि नोट जमा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, मतलब आप जितना चाहे उतने नोट जमा करवा सकते हैं। लेकिन एक बार में आप 20 हजार तक के ही नोट को एक्सचेंज कर सकते हैं।
Created On :   20 May 2023 11:36 PM IST