लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी के लिए कितना मुश्किल 'INDIA'? सर्वे में आया चौंकाने वाला आंकड़ा
- साल 2024 में होगा INDIA बनाम NDA
- 'INDIA' बीजेपी के लिए बनेगा गले की फांस?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का लोकसभा चुनाव 'INDIA' बनाम 'NDA' होने वाला है, जो काफी दिलचस्प होगा। आम चुनाव से पहले लोगों में एक खास दिलचस्पी देखी जा रही है कि बीजेपी वाली एनडीए गठबंधन को 26 विपक्षी पार्टियों वाली गठबंधन इंडिया कैसे टक्कर दे पाएगी। इस बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ एक सर्वे किया है। जिसमें लोगों से जाना है कि आगामी चुनाव में इंडिया पर हमला बोलना एनडीए के लिए कितना मुश्किलों भरा रहने वाला है। सर्वे में जो आंकड़े आए हैं वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं।
इसी महीने के 18 तारीख को मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने कर्नाटक की राजधानी में 26 विपक्षी दलों की पार्टियां का नेतृत्व किया था। करीब पांच घंटे मीटिंग करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, गठबंधन के नाम यूपीए से बदलकर इंडिया कर दिया गया है। अब इसी इंडिया गठबंधन को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसमें लोगों से पूछा गया है कि क्या बीजेपी को इंडिया गठबंधन पर सीधा अटैक करने पर दिक्कत होगी? जिसका जवाब अधिकांश लोगों ने हां में दिया है।
चौंकाने वाले जवाब
एबीपी और सी वोटर के इस सवाल का जवाब लोगों ने बढ़ चढ़ कर दिया है। लोगों से जब पूछा गया कि जो 26 विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है उसका नाम लेकर बीजेपी को हमला करने में दिक्कत आएगी। जिसका जवाब 48 फीसदी हां में रहा। लोगों का कहना है कि हां इस मुद्दे को बीजेपी ज्यादा उछालेंगी नहीं बल्कि कांग्रेस और अन्य दलों का नाम लेकर हमला बोलेगी। 34 फीसदी लोगों का मानना है कि नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जबकि 18 फीसदी लोगों को इस विषय के बारे में पता नहीं है।
सवाल- I.N.D.I.A नाम रखने से बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने में दिक्कत होगी ?
- हां-48 फीसदी
- नहीं -34 फीसदी
- पता नहीं- 18 फीसदी
इसके अलावा एक और सवाल जनता से पूछा गया कि क्या विपक्षी एकता पर कांग्रेस पार्टी हावी है यानी हाईजैक करना चाहती है। जिस पर 37 फीसदी लोगों का मानना है कि हां ऐसा कांग्रेस कर सकती है। जबकि 35 फीसदी लोगों का कहना है की नहीं वो हावी नहीं है सबको साथ में लेकर चल रही है। 28 फीसदी लोगों का कहना है कि इस विषय के बारे में हमें पता नहीं है।
सवाल- कांग्रेस पार्टी अपने साथी दलों पर हावी है?
- हां-37 फीसदी
- नहीं-35 फीसदी
- पता नहीं-28 फीसदी
Created On :   25 July 2023 9:47 AM IST