Lex Friedman-PM Modi Podcast: 'आज हम सुरक्षित माहौल में खुलकर सांस ले रहे..', पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोलीं कंगना रनौत

आज हम सुरक्षित माहौल में खुलकर सांस ले रहे.., पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में बोलीं कंगना रनौत
  • लेक्स फ्रीडमैन ने लिया पीएम मोदी का इंटरव्यू
  • प्रधानमंत्री ने गोधरा कांड का किया जिक्र
  • कंगना रनौत ने की पीएम मोदी की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेमस अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट किया। 3 घंटे से ज्यादा चले इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने 2002 गोधरा कांड के बारे में जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। पीएम मोदी के इस पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।

'देश में कहीं दंगा नहीं हुआ'

उन्होंने मीडिया से इस पर बात करते हुए कहा कि चाहे गुजरात हो या कोई और राज्य, पिछले एक दशक में आप देख सकते हैं कि देश में कहीं भी कोई दंगा नहीं हुआ है। अक्सर हम जो बम धमाके सुनते थे, विमान अपहरण की घटनाएं या होटलों पर हमले - इनमें से कुछ भी हाल के वर्षों में नहीं हुआ है। आज हम सुरक्षा के इस माहौल में खुलकर सांस ले रहे हैं।

'पॉडकास्ट को जरुर देखे जनता'

शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने सभी मुद्दों पर बात की है। पीएम मोदी ने कोविड से लेकर भारत के सामने मौजूदा चुनौतियों तक, उन्होंने चर्चा की कि हम इन चुनौतियों को अवसरों में कैसे बदल सकते हैं और क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है। इसलिए देश की जनता के साथ निवेदन करना चाहूंगा कि वह इस पॉडकास्ट को जरूर देखे।

Created On :   18 March 2025 2:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story