दौरा और सौगात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
  • महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को कई विकास कार्यों की सौगात
  • महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण
  • कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को हरियाणा दौरे पर है। मंत्री शाह यहां अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक शाह सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज में कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा 20 फीट ऊंची , 800 किलोग्राम वजन की है। शाह मेडिकल कॉलेज में पीजी स्टूडेंटस के लिए बनने वाले 60 कमरों के छात्रावास भवन की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह मेडिकल कॉलेज में पीजी हॉस्टल का शिलान्यास, आईसीयू और महाराजा अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स सहित कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और अन्य किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी लगी हुई है। धारा 163 लागू की गई है।

Created On :   31 March 2025 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story