MP Politics: 'आपके परदादा ने रुकवाई थी जाति जनगणना..', नेहरू का जिक्र कर सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना

आपके परदादा ने रुकवाई थी जाति जनगणना.., नेहरू का जिक्र कर सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • लोधा समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मोहन यादव
  • समाज के भवन का किया भूमिपूजन
  • कांग्रेस पर जातिजनगणना को लेकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 'हमारे मित्र और विरोधियों ने पता नहीं क्या बोल-बोल कर समाज में अपनी इज्जत को खुद गिरा दी है। पता नहीं, वो किस मिट्टी के बने हैं। वो ऐसा झूठ बोलते हैं कि उन्हें ही नहीं पता कि, क्यों बोलते हैं, किस लिए बोलते हैं।' यह कहना है मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का। वह राजधानी में आयोजित लोध क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कांग्रेसी कहते हैं कि, वे ओबीसी समाज के लिए काम कर रहे हैं। अरे भैया तुम्हारे परदादा नेहरू ने ही जनगणना रुकवाई थी। ये पाप तुम्हारे सिर पर है। दूसरों को दोष क्यों दे रहे हो।

कांग्रेस के पूर्व नेता सीताराम केसरी का जिक्र कर सीएम मोहन यादव ने कहा कि तुम्हारे (कांग्रेस) यहां तो घर के बाहर के किसी दूसरे को आने नहीं देते। सीताराम केसरी जो कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उनके बेइज्जत करके, धोती खोल कर बाहर पहुंचाने का काम कांग्रेस ने किया। यह उनका चरित्र है। बड़े बुजुर्गों की इज्जत नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव के मरने के बाद उनकी पार्थिव देह को खराब करने का काम भी इन्होंने ही किया। ये अब दूसरों से सबूत मांग रहे हैं।

बता दें कि सीएम ने इस दौरान लोधा समाज के भवन के लिए भूमि पूजन किया। इसके साथ ही 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया। सीएम डॉ. यादव ने कहा- समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए। हम भगवान राम के वंश के लोग हैं। भगवान श्री राम का जीवन बहुत कष्टप्रद रहा, लेकिन उन्होंने कभी उसे जाहिर नहीं होने दिया। भगवान राम के जन्म को 17 लाख साल बीत चुके हैं।

Created On :   16 Feb 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story