लोकसभा चुनाव 2024: बादल के अकाली दल में बिना शर्त शामिल हुए जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके, आगामी आम चुनाव में शिअद को मिलेगी मजबूती

बादल के अकाली दल में बिना शर्त शामिल हुए जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके, आगामी आम चुनाव में  शिअद को मिलेगी मजबूती
  • शिरोमणि अकाली दल में जागो पार्टी का विलय
  • रूठो को मनाने में जुटे बादल
  • आम चुनाव से पहले अकाली दल में घर वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल में जागो पार्टी के संरक्षक मनजीत सिंह जीके ने बिना शर्त के विलय कर लिया है। बादल की मौजूदगी में दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के संरक्षक मनजीत सिंह जीके व अन्य कई वरिष्ठ नेता अकाली दल में शामिल हो गए। सिख राजनीति के लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। दोनों पार्टियों के एक साथ आने से अकाली दल और सिख राजनीति को मजबूती मिलेगी। जिसका असर आने वाले समय में दिल्ली और पंजाब की राजनीति में देखने को मिलेगा।

आपको बता दें साल 2019 में मनजीत सिंह जीके के भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरने के बाद अकाली दल ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था। इस कदम के बाद मनजीत सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था और जागो पार्टी नाम से अपनी एक अलग पार्टी बना ली थी। बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अकाली दल अपने आपको मजबूत करने में जुटी है।

लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपनी बिखरी हुई पार्टी को फिर से एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अपने आपको मजबूत करने के लिए अपने रूठे हुए पुराने नेताओं की घर वापसी करवा रही है। जिससे अकाली दल को आम चुनाव में इसका फायदा मिल सकें है।

शिरोमणि अकाली दल में वापसी के बाद मनजीत सिंह ने कहा जागो पार्टी का बिना किसी शर्त के अकाली दल में विलय हुआ है। सिखों के मुद्दों, बंदी सिखों की रिहाई की मांग को उठाने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है। हम मिलकर लड़ेंगे। सिंह ने आगे कहा कि आज सभी सिखों को एकजुट होने की जरूरत है।

Created On :   26 Dec 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story