लोकसभा चुनाव 2024: 'इंडिया गठबंधन नहीं ठगबंधन है...' एग्जिट पोल आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष को घेरा

इंडिया गठबंधन नहीं ठगबंधन है... एग्जिट पोल आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष को घेरा
  • 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
  • 1 जून को देश में संपन्न हुआ लोकसभा चुनाव
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले 1 जून को देश के कई मीडिया चैनल ने एग्जिट पोल जारी किया। जिसमें बीजेपी की देश में तीसरी बार सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद रविवार को राहुल गांधी ने कहा, "सिद्धू मूसेवाला का गाना है 295, हम 295 सीट जीतेंगे।" राहुल गांधी कहा कि इंडिया गठबंधन को 4 जून के दिन 295 सीटें मिलेंगी। जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "INDIA गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी हो गई। गठबंधन नहीं यह एक ठगबंधन है, जो देश को ठगने के लिए एकसाथ हुई है।"

'ऐतिहासिक परचम लहराएगी बीजेपी'

एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हमारा सदैव विश्वास है कि प्रधानमंत्री का संपूर्ण भारत के लिए विकसित और कुशल नेतृत्व में, जो भारत पिछले 10 वर्षों तक पूर्व से पश्चिम तक विश्व पटल पर अग्रसर हुआ है, आज देश की जनता का विश्वास अगर एक व्यक्ति में है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी में है। आज उस विश्वास का आंकलन हमें एग्जिट पोल में देखने को मिला है लेकिन फिर भी हमें चार तारीख तक इंतज़ार करना चाहिए, PM के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में एक ऐतिहासिक परचम लहराएगी।"

'पीएम के साथ देश की जनता'

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है वे सबके सब एक साथ होकर एक व्यक्ति के विरुद्ध हो गए है लेकिन उस एक व्यक्ति यानि प्रधानमंत्री के रूप में उनके साथ 140 करोड़ देश की जनता खड़ी है।"

बता दें कि, इस बार गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव लड़ रहे हैं। 4 जून को लोकसभा चुनाव को नतीजे आएंगे। एग्जिट पोल में बीजेपी के साथ एनडीए को 300 से प्लस सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है।

Created On :   2 Jun 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story