लोकसभा चुनाव 2024: 1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होगी शामिल, पार्टी ने बताई बड़ी वजह

1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होगी शामिल, पार्टी ने बताई बड़ी वजह
  • 1 जून को इंडिया गठबंधन ने बुलाई बैठक
  • ममता बनर्जी एक जून करेगी वोटिंग
  • अंतिम चरण में बंगाल की 13 सीटों पर होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की ओर से 1 जून को होने वाली बैठक से तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली है। पार्टी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि उस दिन लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान होने वाला है। जिसके चलते पार्टी के प्रमुख नेता व्यस्त रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जून को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।

1 जून को बंगाल की बड़ी सीटों पर होंगे चुनाव

इधर, टीएमसी सूत्रों ने बताया कि अंतिम चरण वाले दिन पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। जिनमें कोलकाता की दो प्रमुख सीट ( कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर ) शामिल हैं। जो कि पार्टी की काफी महत्वपूर्ण है।

टीएमसी सूत्रों ने बताया, 1 जून को यादवपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर और डायमंड हार्बर सीट पर चुनाव होने वाले हैं। इस दिन टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी के अन्य बड़े नेता वोटिंग करेंगे। ऐसे में वे इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल हो पाएंगे। बता दें कि, टीएमसी के नेता विपक्षी गठबंधन की सभी बैठक में शामिल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, टीएमसी ने बैठक के आयोजकों को शामिल होने में असमर्थता के बारे में भी जानकारी दी है।

इससे पहले सभी बैठक में शामिल हुई है टीएमसी

गौरतलब है कि पिछले साल 23 जून को इंडिया गठबंधन की पहली राजधानी पटना से पड़ी। यहां विपक्षी नेताओं की पहली बैठक हुई। वहीं, इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में हुई। 31 अगस्त और 1 सितंबर के बीच मुंबई में विपक्षी नेताओं की तीसरी बैठक हुई। इसके बाद 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक 19 दिसंबर को हुई।

'आप' नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 31 मार्च को इंडिया गठबंधन ने राजधानी दिल्ली में 'लोकतंत्र बचाओ' रैली का आयोजन किया। जिसमें विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। इन सभी बैठकों और जनसभाओं में इंडिया गठबंधन की ओर से टीएमसी ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। साथ ही, इस साल हुए 31 मार्च की रैली के दौरान टीएमसी के नेता डेरेक ओब्रायन ने ऐलान भी किया था कि वे आगे भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे।

Created On :   27 May 2024 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story