MP NEWS: प्रदेश में विधायकों के नहीं पर्ची वाले मुख्यमंत्री काम कर रहे- जीतू पटवारी

प्रदेश में विधायकों के नहीं पर्ची वाले मुख्यमंत्री काम कर रहे- जीतू पटवारी
  • शहडोल सीट के कांग्रेस प्रत्याशी की अनूपपुर में निकली नामांकन रैली
  • पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में पहुंचे
  • पटवारी बोले- "प्रदेश में विधायकों के नहीं पर्ची वाले मुख्यमंत्री काम कर रहे"

चुनाव डेस्क, जबलपुर। प्रदेश में विधायकों के नहीं बल्कि पर्ची वाले मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं। विधायकों की आम सहमति से नहीं बल्कि ऊपर से आई एक पर्ची पर लिखा नाम पढ़ कर मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जाता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को अनूपपुर, मंडला तथा बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कही। अपनी चुनावी सभाओं में पटवारी ने प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, हाल ही में 50 से ज्यादा नेताओं के उपर ईडी और सीबीआई के छापे डलवाए गए। यहां पूरी रणनीति इस बात पर है कि देश में कैसे कब्जा किया जाए। साहब को विरोध सुनने की आदत नहीं है, इसलिए चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को जेल भेज दिया गया।

15 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे

अनूपपुर, मंडला तथा बालाघाट प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने दावा किया कि हम मप्र में 15 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा लाख जतन कर ले, अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो सकेगी। कांग्रेस के प्रत्याशी हर स्थान पर उसे कड़ी चुनौती देंगे।

Created On :   27 March 2024 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story