महाराष्ट्र सियासत: 'न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे...', लिफ्ट में फडणवीस से टकराने के बाद उद्धव ने क्यों कही ये बात, क्या पक रही सियासी खिचड़ी?
- लिफ्ट में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात
- उद्धव ठाकरे ने फडणवीस से क्यों कहीं ये बात
- जानिए क्या है पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात की तस्वीरों ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। दरअसल, एक लिफ्ट में गुरुवार को शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम के बीच एक दूसरे से टकरा गए। जिसके बाद से चर्चा तेज है कि दोनों नेताओं के बीच कोई सियासी खिचड़ी पक रही है। इस बारे में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज लिफ्ट में फडणवीस से अचानक मुलाकात हो गई। न न करते प्यार तुम्ही से कर बैठे, ऐसा नहीं होने वाला है।
इसके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की भाजपा के दिग्गज नेता और संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकात पाटिल से भी मुलाकात हुई है। इस बारे में उद्धव में कहा, "मुझे आज चंद्रकांत दादा ने चॉकलेट दिया, लेकिन मेरी मांग है कि योजनाओं का चॉकलेट जनता को न दें।" मुंबई के विधानसभा परिसर में गुरुवार को उद्धव ठाकरे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की एक लिफ्ट में मुलाकात हुई। लिफ्ट में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अभिवादन करके कुछ बातों पर चर्चा भी की।
पक्ष-विपक्ष की मीटिंग
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को मानसून की शुरुआत हुई है। ऐसे में हर पार्टी के नेता विधानसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे और चंद्रकांत पाटिल की एक दूसरे से मुलाकात हुई थी। दरअसल, पाटिल विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और शिवसेना के नेता अंबादास दानवे से मिलने उनके कार्यालय गए थे।
इस बीच केबिन में उद्धव ठाकरे और अनिल परब भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन भी किया। इसके अलावा हंसी मजाक भी करते दिखाई दिए। इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने विपक्षी नेताओं को चॉकलेट गिफ्ट की।
लोकसभा चुनाव में एमवीए की जीत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लंबे समय तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना और भाजपा के बीच गंठबंधन रहा है। फिलहाल, राज्य में समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। वर्तमान में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना महा विकास अघाड़ी दल में शामिल है। बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में एमवीए ने ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है। इस दौरान भाजपा, एकनाश शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के महायुती गठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
Created On :   27 Jun 2024 6:21 PM IST