Mahakumbh 2025: हिमंत बिस्वा सरमा ने किया महाकुंभ में अमृत स्नान, ममता बनर्जी को भी दी व्यवस्थाओं को देखने की नसीहत

हिमंत बिस्वा सरमा ने किया महाकुंभ में अमृत स्नान, ममता बनर्जी को भी दी व्यवस्थाओं को देखने की नसीहत
  • हिमंत बिस्वा सरमा ने किया अमृत स्नान
  • परिवार के संग पहुंचे थे असम के सीएम
  • ममता बनर्जी को व्यवस्थाओं प फोकस करने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। हर रोज दुनिया भर से श्रद्धालु आ रहे हैं और त्रिवेणी संग में स्नान कर रहे हैं। असम के सीएम और बीजेपी के फायरब्रांड नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने महाकुंभ में अपने परिवार के साथ अमृत स्नान किया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादित बयान पर उनको नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि, महाकुंभ में आने और यहां की भव्य व्यवस्थाओं को खुद ही अनुभूत करने का इंविटेशन भी दिया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी से क्या कहा?

प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार के साथ स्नान करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि, 'कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है। मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुंभ में आएं, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगाएं। सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुंभ में भाग ले सका।' इसके अलावा असम के सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़िया व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की थी।

यह भी पढ़े -भारत बनाम बांग्‍लादेश मैच प्रसारण में लोगो से पाकिस्तान का नाम हटने से पीसीबी नाराज

सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें की शेयर

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि, त्रिवेणी संगम पर आज मैंने डुबकी लगाई और उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। ये सिर्फ नदियों संगम ही नहीं है, ये करोड़ों संतों की आस्था, अद्धायत्म और विरासत का संगम है। महाकुंभ मनुष्यों को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है। इसके पहले ही उन्होंने लिखा था कि, तीर्थराज प्रयागराज में परिवार के साथ त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य मिला है। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।

Created On :   22 Feb 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story