हरीश रावत 4 जुलाई को होंगे सीबीआई के सामने पेश
डिजिटल डेस्क, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने नोटिस दे दिया है। 2016 में हरीश रावत की सरकार गिरी थी। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सरकार बचाने को लेकर स्टिंग हुआ था। सीबीआई ने स्टिंग की ऑडियो मैच करने को लेकर हरीश रावत को नोटिस थमा दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि, सीबीआई वालों के आका जैसा कह रहे हैं, वैसा वो कर रहे हैं। जो नुकसान उन्हें होना था वह 2016-17 में हो गया था। कांग्रेस को भी इससे नुकसान हुआ और उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से इसको लेकर नुकसान हुआ। वह जांच के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। लेकिन, वह सही समय का भी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अभी भाजपा का समय चल रहा है। उनके अनुसार 4 जुलाई को वो सीबीआई के दफ्तर जायेंगे और सवालों का जवाब देंगे।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2023 10:57 PM IST