Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने रखा अपना पक्ष, मंगल पांडे और जिन्ना का जिक्र कर बीजेपी को घेरा, जानें क्या कुछ कहा

वक्फ बिल पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने रखा अपना पक्ष, मंगल पांडे और जिन्ना का जिक्र कर बीजेपी को घेरा, जानें क्या कुछ कहा
  • वक्फ बिल पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने रखा अपना पक्ष
  • मंगल पांडे और जिन्ना का जिक्र कर बीजेपी को घेरा
  • यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद- बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर बहस जारी है। कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने वक्फ बिल को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये बिल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने बनाया कि किसी और विभाग ने बनाया है? यह बिल कहां से आया? आज देश में अल्पसंख्यकों की हालत ऐसी हो गई है कि आज सरकार को उनके धर्म का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। क्या वे दूसरे धर्मों से प्रमाण पत्र मांगेंगे कि आपने पांच साल पूरे किए हैं या नहीं? इस बिल में ऐसा क्यों पूछा जा रहा है? सरकार धर्म के इस मामले में क्यों दखल दे रही है।"

वक्फ बिल पर बोले गोगोई

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बात की। उन्होंने कहा, "आप (सरकार) क्या संदेश देना चाहते हैं? जिस समुदाय ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, जिस समुदाय ने 1857 में मंगल पांडे के साथ अपने प्राणों की आहुति दी, आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं? जब आप अंग्रेजों को दया याचिकाएं लिख रहे थे, जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे थे, उस समुदाय ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था। आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं जिसने 1924 में जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था? यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति है। हमारे लिए राष्ट्रवाद का मतलब है एकजुट होना।"

लोकसभा में कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा, "सरकार अल्पसंख्यकों के प्रति सहानुभूति दिखा रही है, लेकिन उनकी डबल इंजन सरकार ने लोगों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी। सबसे पहले, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि लोकसभा में उनके कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं।"

यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद- बीजेपी नेता

इधर, वक्फ बिल पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- यह विधेयक नहीं बल्कि एक उम्मीद है। इस उम्मीद में एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट है। इसे देखते हुए देश की जनता इसका समर्थन कर रही है। कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेज और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसी कई संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है। मैं इसके लिए उनका आभार प्रकट करता हूं। वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इसे खत्म करने और इसमें संशोधन करने का समय आ गया है। भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'

आज करीब 8 आठ घंटे लोकसभा में चर्चा होने के बाद रात के करीब आठ बजे वक्फ बिल पर वोटिंग होगी। जिसमें चार घंटे विपक्ष और चार घंटे सत्ताधारी पार्टी नेता बिल पर बोलेंगे। अगर बिल पास होता है तो यह बिल राज्यसभा में जाएगी। अभी तक एनडीए गठबंधन के सभी दल वक्फ बिल के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन के सभी दल इस बिल का विरोध कर रहे हैं।

Created On :   2 April 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story