'एमपी में का बा पार्ट-2' से नेहा सिंह राठौर ने फिर शिवराज सरकार पर बोला हमला- 'ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा?' बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब
- शिवराज सरकार पर गाने के जरिए कटाक्ष
- नेहा सिंह राठौर ने शिवराज सरकार को बताया भ्रष्ट
डिजिटल डेस्क, पटना। 'बिहार में का बा' और 'यूपी में का बा' से फेमस हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने गाने की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछली बार की तरह नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सरकार पर अपने गाने के जरिए निशाना साधा है और 'एमपी में का बा पार्ट-2' लेकर आई हैं। इससे पहले लोकगायिका 'एमपी में का बा' लेकर आ चुकी हैं। जिस पर काफी बवाल भी मचा था।
गाने में नेहा ने सरकार को घेरा
नेहा सिंह राठौर ने सीएम शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा... कुल देशवा भर में शोर बा... भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा... का बा... एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा... ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा... जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा... एमपी में का बा... लप्पू सी सरकार बा..." नेहा ने कुछ ऐसा ही गाने का लिरिक्स गाकर एमपी की सरकार को घेरने की कोशिश की है।
नेहा पहले भी साध चुकी हैं निशाना
जुलाई के महीने में भी राठौर ने एमपी की सरकार पर निशाना साधा था। 'एमपी में का बा पार्ट-1' में नेहा ने गया था। जिसका जवाब बीजेपी की ओर से भी दिया गया था। भाजपा के युवा मोर्चा ने 'एमपी में ई बा' से नेहा को जवाब दिया था। इसके अलावा बीजेपी समर्थक कवि अनामिका जैन अंबर ने नेहा सिंह राठौर को जवाब देते हुए गया था 'एमपी में मामा मैजिक करत हैं'। अनामिका जैन ने गाने में कहा था- "भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है... जबकि जनता के मुझ से झरत है...मामा मैजिक करत हैं।"
कौन हैं नेहा सिंह राठौर?
नेहा सिंह राठौर बिहार की रहने वाली हैं। उनका होम टाउन कैमूर है। वो हमेशा से बीजेपी की सरकार को घेरती रही हैं। जिस पर सत्ता पक्ष से उन्हें जवाब भी मिलता रहता है। कई बार उन्हें सत्ता पक्ष के खिलाफ बोलना काफी महंगा पड़ गया है।
Created On :   17 Aug 2023 7:21 AM GMT