सरेंडर के लिए अर्जी: पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा आज कोर्ट में कर सकता हैं सरेंडर, डायरी तलब
- सौरभ शर्मा आज कोर्ट में कर सकता हैं सरेंडर
- सरेंडर के लिए सौरभ शर्मा ने लगाई अर्जी
- कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस से केस डायरी तलब की
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने सोमवार को वकील राकेश पाराशर के जरिए भोपाल में लोकायुक्त की विशेष अदालत में सरेंडर के लिए अर्जी लगाई। हालांकि सौरभ कहां है, इसकी लोकायुक्त पुलिस को भी जानकारी नहीं लगी। लोकायुक्त पुलिस और ईडी को सौरभ की तलाश है।
अरेरा कॉलोनी स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा
लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा था। टीम को इन ठिकानों से 2.95 करोड़ रुपए कैश, करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 234 किलो चांदी सहित अन्य प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे। भोपाल के मेंडोरी इलाके में जंगल में लावारिस खड़ी कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिले थे।
कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस से केस डायरी तलब की
सौरभ शर्मा के आवेदन पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र के न्यायाधीश राम प्रताप मिश्रा की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने लोकायुक्त पुलिस से केस डायरी तलब की है। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार सौरभ शर्मा आज कोर्ट में सरेंडर करेगा। इधर लोकायुक्त पुलिस ने कोर्ट से पुलिस रिमांड की तैयारी की है।
Created On :   27 Jan 2025 9:42 PM IST