चुनाव 2023: मप्र में भाजपा की पूर्व विधायक ने सपा का दामन थामा
- मध्य प्रदेश में टिकट वितरण से नाराज हुए नेता
- दल बदल का दौर जारी
- भाजपा से कर रही थी टिकट की दावेदारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में टिकट वितरण से नाराज नेताओं का दल बदल का दौर जारी है। छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट की दावेदारी कर रही रेखा यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है।
भाजपा का टिकट हासिल करने के लिए बिजावर से दावेदारी करने वाली रेखा यादव की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबियों में होती रही है। साथ ही वे पार्टी का टिकट पाने के लिए लंबे अरसे से प्रयासरत थी।
भाजपा ने बिजावर में सपा छोड़ कर आए राजेश शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के चरण सिंह यादव को मैदान में उतारा है।
रेखा यादव ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद सपा का दामन थाम लिया है और संभावना इस बात की जताई जा रही है कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2023 2:19 PM IST