मध्य प्रदेश: नमामि गंगे अभियान के क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन
- अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वयक बनाया गया
- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वयक होंगे
- कृषि सिंचाई को शामिल किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने शासन के निर्देशानुसार आगामी 5 से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिला एवं जनपद स्तरीय समिति का गठन किया है। जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वयक होंगे जबकि बतौर सदस्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन सहित उप संचालक कृषि, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं जिला परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई को शामिल किया गया है।
इसी तरह जनपद स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वयक बनाया गया है। बतौर सदस्य अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहायक यंत्री मनरेगा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ब्लॉक समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई को शामिल किया गया है। समिति को जीर्णोद्धार व मरम्मत योग्य संरचनाओं के चयन, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक तथा अशासकीय संस्थाओं, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने और विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक कार्य प्रारंभ कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि नमामि गंगे अभियान का उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण है।
अभियान अंतर्गत मनरेगा से निर्मित 5 वर्ष या अधिक पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्यों के साथ अपूर्ण कार्यों को भी पूर्ण कराया जाना है। इसके अलावा मनरेगा के तहत जो कार्य अनुमत्य नहीं है। उन्हें अन्य मद जैसे 15वां वित्त आयोग, 5वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, डीएमएफ पंचायत निधि, सांसद, विधायक निधि का उपयोग कर पूर्ण किया जाएगा।
Created On :   31 May 2024 10:57 PM IST