महाराष्ट्र सियासत: सीएम के बदले डिप्टी सीएम वाले दौर की फडणवीस ने की तारीफ, शिंदे की सरकार के एक्सपीरियंस पर कही बड़ी बात

सीएम के बदले डिप्टी सीएम वाले दौर की फडणवीस ने की तारीफ, शिंदे की सरकार के एक्सपीरियंस पर कही बड़ी बात
  • शिंदे की सरकार के एक्सपीरियंस पर कही बड़ी बात
  • डिप्टी सीएम वाले दौर की फडणवीस ने की तारीफ
  • फडणवीस ने डिप्टी सीएम बनने को बताया फायदेमंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की पिछली सरकार को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। साल 2022 में वे राज्य में बतौर डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लिया। उन्होंने कहा कि जितना नाम और शोहरत में मुझे उपमुख्यमंत्री बनकर मिली उतनी शायद मुख्यमंत्री बनकर भी नहीं मिलती।

डिप्टी सीएम बनने को बताया फायदेमंद

टाइम्स नाऊ से बातचीत करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, " जब हमने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई तब मेरी पार्टी के नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी है। ऐसे में हमारी पार्टी का नेता सरकार में नहीं होगा तो न तो सरकार सही से चलेगी और न ही पार्टी सही से चलेगी। मुझे डिप्टी सीएम बनने को बोला। उस समय मेरे मन में भाव भी आया। लेकिन मैंने अपनी पार्टी के फैसले को माना और उपमुख्यमंत्री बनने का फैसला किया। अब मैं सोचता हूं तो मुझे वो निर्णय बिल्कुल सही लगता है। "

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा- उपमुख्यमंत्री बनकर जो नेम और फेम मुझे मिला उतना तो सीएम बनकर भी शायद नहीं मिलता। डिप्टी सीएम बनकर सरकार चलाने के बाद मेरी काफी सराहना हुई। ढाई साल में उस सरकार में रहकर बड़े बदलाव ला पाया।

फडणवीस की बड़ी बात

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जब एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे तब, मैंने बाहर से काम करने की इच्छा जताई थी। क्योंकि, मैं सीएम रह चुका था। लेकिन पीएम मोदी और मेरी पार्टी के बड़े नेताओं ने मुझसे कहा कि डिप्टी सीएम बनकर आप ही कंट्रोल कर पाओगे इसलिए मैंने मेरी पार्टी का फैसला माना, जोकि सही था।

बता दें कि, साल 2022 में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी। इसके पीछे की बड़ी वजह शिवेसना में दो फाड़ होना था। इसके बाद शिंदे गुट के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बनाई। तब देवेंद्र फडणवीस शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने थे।

Created On :   12 Dec 2024 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story