मध्य प्रदेश सियासत: उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों के खिलाफ EOW ने 21 साल पुराने मामले में केस किया दर्ज

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिजनों के खिलाफ EOW ने 21 साल पुराने मामले में केस किया दर्ज
  • EOW ने 21 साल पुराने मामले में केस किया दर्ज
  • उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ी
  • ओएसडी मनोज वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत उनके परिजनों के खिलाफ बुधवार को ईओडब्ल्यू ने 21 साल पूराने जमीन आवंटन मामले में आपराधिक केस दर्ज किया। हेमंत कटारे के स्वर्गीय पिता सत्यदेव कटारे जब सदन में नेता प्रतिपक्ष थे, तब ईओडब्ल्यू ने 2015 में प्राथमिक जांच पंजीबदद् की थी। 2015 से अब तक ईओडब्ल्यू ने इसे लंबित रखा और अब 2025 में हेमंत कटारे सहित कटारे की 70 वर्षीय मां को भी आरोपी बनाया है। भोपाल के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में जमीन आवंटन और उसके लैंडयूज में बदलाव करने के आरोप में कटारे और उनके परिजनों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही ईओडब्ल्यू ने भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है।

दरअसल, प्रकरण आईएसबीटी में प्लाॅट आवंटन व लैंडयूज में जालसाजी से जुड़ा हुआ है। ईओडब्ल्यू ने बुधवार को मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स के पार्टनर्स हेमंत कटारे , योगेश कटारे, मीरा कटारे, रूचि कटारे और बीडीए के तत्कालीन सीईओ केपी राही, ओएसडी मनोज वर्मा एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है। ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया है कि बीडीए के अधिकारियों ने पद का दुरूपयोग करते हुए मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को भूमि का आवंटन, आवंटित भूमि के भूमि उपयोग में प्रकार का परिवर्तन तथा भूमि की राशि का निर्धारण छल कारित करते हुए अवैध रूप से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया। हाई स्पीड मोटर्स के साझेदारों और बीडीए के अिधकारियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 468, 471 भा.द.वि. एवं 13 ( 2 ) सहपठित धारा 13 (1) (डी) का अपराध दर्ज किया है। आरोप है कि इन अिधकारयों ने सांठगांठ कर कटारे परिवार को प्लाॅट आवंटन किया किया था।

हेमंत कटारे ने भी लगाया है आरोप

हेमंत कटारे ने लोकायुक्त के आरोपी सौरभ शर्मा के मामले में पूर्व गृह मंत्री भूपेद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि परिवहन मंत्री रहते हुए भूपेद्र सिहं ने सौरभ शर्मा की तैनाती अपने विधानसभा क्षेत्र की मालथौन आरटीओ चैकपोस्ट पर करने की अनुसंशा की थी। इस आरोप के बाद भूपेन्द्र सिंह ने कटारे के आरेपों का खंडन करते हुए कटारे पर पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म मामले में एफएसएल रिपोर्ट धनबल के दम पर बदलवाने और हेमंत के भाई योगेश पर भोपाल में मादक पदार्थ के अवैध व्यापार का आरोप लगया था। ईओडब्ल्यू द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद हेमंत कटारे ने कहा कि यह कार्रवाही बदले की भावना से की गई है। मैंने और मेरे स्वर्गीय पिता सत्यदेव कटारे ने व्यापमं सहित कई भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए हैं, जिसके चलते 21 साल पुराने प्रकरण में मेरी बुजूर्ग मां को भी आरोपी बनाया गया है।

हेमंत कटारे ने बताया कि यह मामला 2004-05 का है, उस समय वह कॉलेज में पढ़ते थे और उन्हें इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है, लेकिन उनके पिता ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मामले उठाए थे और अब वे खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो उन्हें केस दर्ज कर दबाया जा रहा है। एफआईआर के अनुसार कटारे पर आरोप है कि अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल योजना मे नियम विरूद्ध भूखंड आवंटन किया तथा नियम विरूद्ध भूखंड आवंटन के उपरांत भूखंड के भूमि उपयोग में परिवर्तन कर व्यावसायिक बना दिया गया। मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स के पार्टनर्स हेमंत कटारे, योगेश कटारे एवं अन्य को बिना निविदा के अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया गया।

2015 में जीएडी को की थी शिकायत

शिकायतकर्ता सीआर दत्ता निवासी हषवर्धन नगर भोपाल, की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। दत्ता ने सामान्य प्रशासन विभाग को शिकायत की थी, जिसे सामान्य प्रशासन विभाग ने ईओडब्ल्यू को कार्रवाही के लिए ट्रांसफर की। सीआर दत्ता की शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जाचं क्रमांक 05/2015 पंजीबद्ध की थी। इस पर बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली।

Created On :   12 Feb 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story