Waqf Amendment Bill: दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक वक्फ संशोधन बिल का विरोध, काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे DMK सांसद, राज्यसभा में चर्चा जारी

- वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पेश
- डीएमके ने किया काले कपड़ों में प्रोटेस्ट
- लोकसभा में पारित हुआ बिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल का विरोध कई पार्टियां कर रही हैं। कुछ दल बयानबाजी तो कुछ प्रोटेस्ट के जरिए विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच डीएमके (Dravida Munnetra Kazhagam) ने संसद के बाहर एक अलग तरह से बिल का विरोध किया है। पार्टी के सांसदों को आज यानि गुरुवार ( 3 अप्रैल) को काले रंग शर्ट में प्रोटेस्ट करते हुए देखा गया। फिलहाल राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी है। बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में बिल पेश किया गया था और पास भी कर दिया गया था।
#WATCH दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में DMK सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए।उन्होंने कहा, "... यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है।" pic.twitter.com/ZNUMEpld9k— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कोलकाता में प्रदर्शन
कोलकाता में ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी की।
#WATCH | Kolkata | All Bengal Minority Youth Federation protest against Waqf (Amendment) Bill pic.twitter.com/7UIIw3lzY5
— ANI (@ANI) April 3, 2025
अदालत में अपील का प्रावधान
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं।
विधेयक लोकसभा में पास
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288 वोट, विधेयक के खिलाफ 232 वोट पड़े हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली। इसके अलावा, मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को भंग करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया।
Created On :   3 April 2025 3:18 PM IST