बिहार में लोकतंत्र समाप्त, गुंडों जैसा सलूक कर रही सरकार : सम्राट
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर लगाए कई आरोप
- सरकार गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है
- बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया है
डिजिटल डेस्क, पटना। भागलपुर में एक धार्मिक स्थल पर पथराव के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना, अनशन पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हल्का लाठीचार्ज करने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया है। नीतीश कुमार की सरकार गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है।
भागलपुर में धरना और अनशन पर बैठे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर रात में लाठीचार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना, अनशन पर बैठे थे, इन्हें पुलिस द्वारा पीटा गया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी बख्शा नहीं गया। ऐसी घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
जदयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा गुरुवार को लोकसभा में एक सीनियर सदस्य को इंगित करते हुए गलत भाषा का प्रयोग किए जाने की निंदा करते हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा ऐसी हरकतों का विरोध करती है।
चौधरी ने कहा कि उनकी भाषा से उनकी अहंकार झलकती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार में भी अहंकार आ गया है, जिस कारण उनकी पार्टी के नेता भी अहंकारी हो गए हैं।उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता समझते हैं कि दो नेता के मिल जाने से बिहार जीत लेंगे। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तय किया किया है कि बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2023 9:44 PM IST