मोदी कैबिनेट 3.0: सरकार गठन को लेकर मंथन जारी, बिहार से एक जाति एक मंत्री फॉर्मूला के तहत इतने सांसदों को मिल सकती है जगह

सरकार गठन को लेकर मंथन जारी, बिहार से एक जाति एक मंत्री फॉर्मूला के तहत इतने सांसदों को मिल सकती है जगह
  • मोदी मंत्रीमंडल को लेकर मंथन जारी
  • बिहार से एनडीए गठबंधन के 7-8 सांसदों को बनाया जा सकता है मंत्री
  • जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर हो सकता है चयन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदी तैयार हैं। रविवार यानी कल वह अपनी कैबिनेट के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। बिहार से मोदी कैबिनेट का हिस्सा कौन बनेगा इसका फॉर्मूला राज्य के एनडीए नेताओं ने तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट 3.0 में औसतन चार सांसदों पर एक मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। इस फॉर्मूले के तहत बिहार से एनडीए गठबंधन के 7 से 8 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है।

जातिगत समीकरण पर फोकस

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा और हम पार्टी से कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए इस पर गहन मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातिगत समीकरणों पर खास फोकस किया जा रहा है। इसके तहत एक जाति से एक मंत्री बनाया जा सकता है।

बात करें जेडीयू की तो यहां से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, रामनाथ ठाकुर और सुनील कुमार कुशवाहा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं। यदि वो मंत्री बनते हैं तो फिर एनडीए की अन्य किसी पार्टी से भूमिहार नेता के मंत्री बनने के अवसर बेहद कम हैं। वहीं रामनाथ ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग और कोइरी जाति से आने वाले सुनील कुमार कुशवाहा को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। वहीं अगर राजपूत समाज की बात करें तो यहां से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। वहीं ब्राम्हण समाज से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर या सतीश चंद्र दुबे मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि ब्राम्हण समाज से आने वाले जेडीयू के संजय झा के नाम की चर्चा हो रही है। बीजेपी के नित्यानंद राय जो कि यादव समाज से आते हैं उनका नाम कैबिनेट मंत्रियों की सूची में सबसे आगे चल रहा है।

इसी तरह दलित समाज से आने वाले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान मंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इसी तरह महादलित समाज से आने वाले राज्य के पूर्व सीएम और हम पार्टी के जीतनराम मांझी का नाम भी चर्चा में है। इसके साथ ही मल्लाह जाति से भी एक नोता को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

कल शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार, जहां की 40 सीटों में से 30 पर एनडीए ने जीत हासिल की है, से कौन-कौन मंत्रीमंडल में शामिल होगा।

Created On :   8 Jun 2024 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story