दिल्ली सियासत: पूर्व सीएम आतिशी के आरोप पर बीजेपी नेता हरीश खुराना का जोरदार पलटवार, कहा- आप करें अपनी चिंता

- सीएम फेस पर सस्पेंस जारी
- आतिशी मार्लेटना का बीजेपी पर आरोप
- भाजपा ने दिया मुंह तोड़ जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान हुए दस दिन हो गए हैं लेकिन राजधानी को नया मुख्यमंत्री नहीं मिला है। शपथग्रहण का समय और तारीख तय होने के बावजूद सीएम फेस को लेकर इंतजार करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा है। उनका आरोप है कि बीजेपी के पास कोई सीएम फेस नहीं है। पार्टी के अंदर सीएम को लेकर खींचतान का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि अब तक सीएम के नाम का एलान नहीं हो सका है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना ने कहा कि AAP और आतिशी मार्लेना अपनी चिंता करें।
दिल्ली की जनता को लूटा जाएगा- पूर्व सीएम
मोदी जी को पता है कि बीजेपी ने 15 साल तक दिल्ली नगर निगम में सरकार चलाई और उनके एक-एक पार्षद ने केवल दिल्लीवालों को लूटने का काम किया। उन्होंने एमसीडी के खजाने को लूटने और उसे कंगाल करने का काम किया। इसलिए वह अपने 48 विधायकों में से एक पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं कि उनका एक भी विधायक सरकार चला सकता है। उन्हें पता है कि बीजेपी के विधायक सिर्फ दिल्लीवालों को लूटने का काम करेंगे और उनके खजाने को खाली करने का काम करेंगे।
भाजपा का पलटवार
पूर्व सीएम आतिशी के आरोप पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत जल्द बीजेपी अपना सीएम घोषित करेंगी, आतिशी अपना और आप की चिंता करें। आतिशी दिल्ली में विपक्ष का नेता कौन होगा ये बताएं, क्या केजरीवाल आतिशी को नेता विपक्ष बनाएंगे। हमलोग दिल्ली में एक अच्छा कैबिनेट देंगे।
Created On :   17 Feb 2025 6:34 PM IST