दिल्ली शराब घोटाला: अंतरिम जमानत बढ़ाने को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टॉप कोर्ट में लगाई अर्जी

अंतरिम जमानत बढ़ाने को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टॉप कोर्ट में लगाई अर्जी
  • सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
  • स्वास्थ्य संबंधी जांचों का दिया हवाला
  • सशर्त के मुताबिक केजरीवाल को 1 जून को वापस जेल जाना था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सर्वोच्च अदालत में अंतरिम जमानत को बढ़ाने के लिए एक नई याचिका दायर की है। केजरीवाल ने शीर्ष कोर्ट से अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने हेल्थ संबंधी जांच कराने को लेकर अदालत से सात दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। केजरीवाल पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। उन्होंने इन सभी जांचों के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।

उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उदारवादी दृष्टिकोण रखना उचित है। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वह समाज के लिए खतरा नहीं है। उन पर हालफिलहाल गंभीर आरोप हैं लेकिन वे अभी तक दोषी नहीं ठहराए गए है। सुको ने केजरीवाल को निर्देश दिया कि वह किसी भी गवाह से बात नहीं करेंगे। आधिकारिक फाइलों पर साइन नहीं करेंगे ना ही उन तक पहुंच होगी। केजरीवाल को एक जमानत राशि के साथ 50,000 रुपये का बेल बांड भरना होगा।

आपको बता दें दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में घिरे सीएम केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय ने मई महीने की शुरुआत में राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के मकसद से अंतरिम जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय के विरोध के वाबजूद सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव के मद्देनजर आप संयोजक को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला लिया था।

Created On :   27 May 2024 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story