Delhi Politics: आतिशी ने विधानसभा स्पीकर पर लगाया पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने बताया बेबुनियाद, बोले - 'नियम के तहत लिया फैसला'

आतिशी ने विधानसभा स्पीकर पर लगाया पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने बताया बेबुनियाद, बोले - नियम के तहत लिया फैसला
  • आप ने विधानसभा स्पीकर पर लगाया पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप
  • विजेंद्र गुप्ता ने स्थिति की स्पष्ट
  • नियम 277 के तहत फैसला लेने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल में समाप्त हुए दिल्ली विधानसभा सत्र में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के लगभग सभी विधायकों को निलंबित कर दिया था। जिस पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 12 मार्च 2025 को एक ज्ञापन सौंपकर स्पीकर पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अब इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पलटवार किया है।

उन्होंने अपने जवाब में कहा कि आप के आरोप पूरी तरह से निराधार और राजनीतिक लाभ के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने साफ किया कि सदन से निलंबित सदस्यों को बाहर रखने का फैसला नियम 277 के तहत लिया गया था, जिसमें परिसर की परिभाषा स्पष्ट रूप से दी गई है।

स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'परिसर की परिभाषा में ‘आसपास के क्षेत्र’ भी आते हैं और स्पीकर को यह अधिकार होता है कि वह समय-समय पर अन्य स्थानों को भी शामिल कर सकते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी के नेता और विधायक अपनी गलत हरकतों के लिए माफी मांगने के बजाय मुझ पर दोष मढ़ रहे हैं।

गुप्ता ने फ्लोर टाइम पर उठाए गए सवालों पर भी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा, 'फ्लोर टाइम पार्टी की ताकत के हिसाब से दिया जाता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि सदन में कितने सदस्य मौजूद हैं। विपक्षी सदस्य तीन दिन तक सदन से निलंबित थे, इसलिए उन्हें समय नहीं मिल सका। '

स्पीकर गुप्ता ने आखिर में कहा कि मुझे सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए बीच-बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि उनके फैसले नियमों के मुताबिक थे और किसी भी तरह की पक्षपात की बात गलत है। अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी क्या प्रतिक्रिया देती है।

Created On :   13 March 2025 2:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story