Delhi Assembly Elections 2025: 'AAP के बुरे शासन और भ्रष्टाचार से युवा त्रस्त, दिल्ली में है बदलाव की हवा', बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में युवा वोटर्स निभाएंगे अहम रोल
- बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए 500 से ज्यादा युवा
- भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की मौजूदगी में हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। सभी दलों ने इस सियासी रण को जीतने के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बार युवा वोटर्स चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिसे देखते हुए पार्टियां ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने पाले में करने की जुगत में लगी हुई हैं। इसी क्रम में बुधवार को 'यूथ कनेक्ट विथ दिल्ली देहात' के बैनर तले दिल्ली के 500 से अधिक युवा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ-साथ दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के बाद भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से बात की। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।
दिल्ली में है बदलाव की हवा
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री ने देश के 1 लाख युवाओं को राजनीति में आने और राजनीति में परिवर्तन लाने का एक आह्वान किया है। इसी विजन के तहत आज दिल्ली के 500 से ज्यादा छात्र नेता, ऐसे कई युवा नेता आज भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए हैं। मैं उन सभी का देश के विश्व के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में स्वागत करता हूं। जिस तरह से आज युवा बड़े उत्साह के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं, ये इस बात का संकेत है कि बदलाव की हवा दिल्ली में है और देश के युवा और खासकर देश की राजधानी के युवा पिछले दस साल से आम आदमी पार्टी के बुरे शासन और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और ये बदलाव की तरफ बढ़ रहे हैं। यह एक बड़ा कदम है जो उन्होंने उठाया है और मुझे पूरा विश्वास है कि युवा लोगों की ताकत के आधार पर, जो नए युवा भाजपा में शामिल हुए हैं तो हम इस चुनाव में विजयी होंगे।"
राहुल गांधी के भाजपा और आरएसएस को लेकर दिए बयान पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी के जो बयान हैं, उन्हें हम हल्के में नहीं ले सकते। यह एक बहुत गंभीर मामला है। हम पहले भी कहते आए हैं कि राहुल गांधी के हैंडलर विदेशी ताकतें हो सकती हैं, जैसे जॉर्ज सोरोस या चीन के कुछ फोर्सेज, जो राहुल गांधी को कंट्रोल कर रहे हैं। राहुल गांधी ने खुद साफ कहा है कि उनका संघर्ष देश के खिलाफ है, तो यह एक बहुत गंभीर मामला है। हम उनके बयान को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं।
Created On :   16 Jan 2025 2:46 AM IST