दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल के यूपी-बिहार के लोगों पर दिए बयान पर मचा सियासी घमासान, जेपी नड्डा बोले - 'सताने लगा हार का डर..'
- चुनाव की तारीख नजदीक आते ही गरमाई दिल्ली की सियासत
- यूपी-बिहार के लोगों पर केजरीवाल के बयान से गरमाई सियासत
- जेपी नड्डा और मनोज तिवारी ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ ही सूबे में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस, बीजेपी ओर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सता रहा है। इसी वजह से वो यूपी-बिहार के भाई बहनों को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं।
केजरीवाल ने यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया
नड्डा ने एक्स पर लिखा, "पिछले 10 सालों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई-बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए। केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है। दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी।"
अपमान नहीं सहेंगे बिहार के लोग - जेपी नड्डा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "अरविंद केजरीवाल खबरदार फर्जी आप हो सकते हो। यूपी और बिहार के लोग फर्जी विचार नहीं रखते हैं। आने वाली 5 फरवरी को यूपी ,बिहार के लोग आपको दिल्ली से विदा कर देगें। प्रवासी यूपी बिहार के लोग अब अपमान नहीं सहेगें। कोराना काल में भी यूपी, बिहार के लोगों से झूठ बोलकर आपने आनंद बिहार रेलवे स्टेशन भेज दिया था।"
बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
Created On :   9 Jan 2025 10:15 PM IST