दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिए बोलना बहुत महंगा पड़ेगा...', जेपी नड्डा के बयान पर बोले केजरीवाल

रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिए बोलना बहुत महंगा पड़ेगा..., जेपी नड्डा के बयान पर बोले केजरीवाल
  • जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाने को लेकर आप पर साधा निशाना
  • संजय सिंह ने राज्यसभा में किया पलटवार
  • केजरीवाल बोले चुनाव में महंगा पड़ेगा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने जेपी नड्डा पर पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्या बताने का आरोप लगाया। वहीं अब दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नड्डा के बयान पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

पूर्वांचली भाइयों से मांगे माफी

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आज संसद में पूर्वांचली भाइयों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिए बोलना बहुत महंगा पड़ेगा। आज उन्होंने सदन में कबूल किया कि बीजेपी दिल्ली के पूर्वांचली भाइयों के वोट रोहिंग्या कह कर कटवा रही है। बीजेपी को दिल्ली के पूर्वांचली भाइयों से माफी मांगनी पड़ेगी।"

क्या था नड्डा का बयान

दरअसल, मंगलवार (17 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा था कि जिस संविधान ने मतदान की ताकत दी, उसी में नाम कटवाने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि यह (आम आदमी पार्टी) इतने दिन से सत्ता में कहीं बांग्लादेशी और रोहिंग्याई वोटों पर तो नहीं बने हुए थे।

नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया, "जिनके नाम काटे गए हैं वे उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वांचली भाई-बहन हैं जो 40-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और अपने श्रम व खून-पसीने से दिल्ली को बना रहे हैं। आप (जेपी नड्डा) उनको रोहिंग्या कह रहे हैं। हिम्मत कैसे हुई आपकी कि आप हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या कहेंगे, पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी कहेंगे।"

इस दौरान संजय सिंह ने दिल्ली बसंत बिहार के रहने वाले राम सिंह का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ और नाम गिनाते हुए कहा, "यह हमारे यूपी-बिहार के लोग हैं जो दिल्ली में 40-40 सालों से रह रहे हैं। ये बांग्लादेशी नहीं हैं, ये रोहिंग्या नहीं है। इनको आपने रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहा है। पूर्वांचल के लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपकी जमानत जब्त कर देंगे।"

Created On :   17 Dec 2024 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story