राज्यसभा में संविधान पर चर्चा: अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया, लगाए कई आरोप, बीजेपी और आरएसएस को घेरा

अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया, लगाए कई आरोप, बीजेपी और आरएसएस को घेरा
  • अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
  • कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी- अमित शाह
  • बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर कई सारे आरोप भी लगाए। इस बीच कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन हो गया है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कहा, "अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर.. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" अमित शाह ने बेहद घृणित बात की है। इस बात से जाहिर होता है कि BJP और RSS के नेताओं के मन में बाबा साहेब अंबेडकर जी को लेकर बहुत नफरत है। नफरत ऐसी कि उनके नाम तक से इनको चिढ़ है। ये वही लोग हैं जिनके पूर्वज बाबा साहेब के पुतले फूंकते थे, जो खुद बाबा साहेब के दिए संविधान को बदलने की बात करते थे। जब जनता ने इन्हें सबक सिखाया तो अब इन्हें बाबा साहेब का नाम लेने वालों से चिढ़ हो गई है। शर्मनाक! अमित शाह को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

जानें पूरा मामला

इससे पहले अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा को लेकर भाषण दिया। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही, अमित शाह ने कांग्रेस की रणनीति को लेकर सवाल उठाए। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने 16 साल राज किया और 22 बार संविधान में संशोधन किया। वहीं कांग्रेस ने 55 साल राज किया और 77 बार संविधान में परिवर्तन किया।भाजपा और कांग्रेस दोनों ने परिवर्तन किए, लेकिन परिवर्तन का उद्देश्य क्या था? इससे पार्टी का संविधान में विश्वाश का पता चलता है। प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय संविधान में पहला संशोधन किया गया और 19A जोड़ा। ये संशोधन अभियक्ति की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कर्टेल करने के लिए किया गया। इसी तरह 24वां संशोधन किया गया और इसके माध्यम से नागरिकों के मौलिक अधिकार कम कर दिए गए। इसी तरह कांग्रेस ने सिर्फ अपने उद्देश्य के लिए संविधान में कई संशोधन किए।

अमित शाह ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस करती है, वोटबैंक की राजनीति हम नहीं कर रहे हैं। वोटबैंक की राजनीति करके मुस्लिम बहनों के साथ इतने दिनों तक अन्याय करने का काम... कांग्रेस पार्टी ने किया है। हमने तो ट्रिपल तलाक समाप्त करके मुस्लिम माताओं-बहनों को अधिकार दिया।

कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि जो संविधान की दुहाई देते हैं, लेकिन जब आपने 35ए लागू किया तो इसके संविधान आदेश पार्लियामेंट में कब डिबेट में आया, कब मतदान हुआ, किसने पारित किया। आप पार्टी को तो निजी परिवार की जागीर समझते हो, संविधान को भी आपलोग निजी परिवार की जागीर समझते हो। अमित शाह ने कहा कि किसी शायर ने मुझे दुष्यंत कुमार की पंक्ति भेजी है- एक गुड़िया की कई कठ-पुतलियों में जान है, आज शायर ये तमाशा देख कर हैरान है, कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े हाल कपड़े पहने हुए। मैंने पूछा नाम कि तुम कौन हो, तो उसने कहा- मैं संविधान हूं। दुष्यंत कुमार की ये कविता इंदिरा जी को समर्पित है।

Created On :   17 Dec 2024 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story