Shashi Tharoor Praised LDF Government: कांग्रेस के मुखपत्र में आलोचना से तिलमिलाए शशि थरूर, कहा - 'अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं तो...'

- कांग्रेस और शशि थरूर के बीच दरार
- मुखपत्र में आलोचना से तिलमिलाए शशि थरूर
- कांग्रेस को लेकर कह दी ये बड़ी बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार की प्रशंसा की थी। इसके बाद कांग्रेस में अंदरखाने शशि थरूर को लेकर नाराजगी बढ़ गई है। दरअसल, हाल ही में एक अखबार के संपादिय में केरल में व्यापार और उद्यिता को सरम बनाने के लिए पिनराई विजयन सरकार की सराहना की थी।
कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर नाराजागी
इतना ही नहीं, बल्कि शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के नतीजों को सकारात्मक करार दिया था। इसके बाद कांग्रेस में शशि थरूर को लेकर असंतोष बढ़ गया है। इस पर शशि थरूर ने बात साफ करते हुए कहा कि मैंने कभी राजनीति को विकास के साथ नहीं मिलाया. अब पार्टी मुखपत्र ने उनकी हालिया गतिविधि को लेकर आलोचना की है।
कांग्रेस के मुखपत्र 'वीक्षणम डेली' ने थरूर के बयानों की निंदा की है। संपादकीय में नाम लिए बिना उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। इसमें उन्होंने एलडीएफ सरकार और मोदी की तारीफ को लेकर आपत्ति जाहिर की है।
राहुल और सोनिया गांधी से की थी मुलाकात
इस संबंध में नई दिल्ली में AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की उपस्थिति में थरूर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके सामने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "अगर कांग्रेस को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है, तो मेरे पास विकल्प हैं।"
कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। एलडीएफ सरकार को हटाने के लिए यूडीएफ (कांग्रेस गठबंधन) आक्रामक रणनीति अपना रही है। केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में एलडीएफ के पास 99 और यूडीएफ के पास 41 सीटें हैं। भाजपा भी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, जिसने त्रिशूर लोकसभा चुनाव जीतकर इतिहास रचा था। 2026 का चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है, लेकिन पार्टी आंतरिक मतभेदों से जूझ रही है।
थरूर ने इंडिया टुडे से कहा, "मैंने कभी राजनीति को विकास के साथ नहीं मिलाया। मैं चाहता हूं कि केरल एक विकसित राज्य बने और मैं राज्य सरकार की ओर से की गई अच्छी पहल का समर्थन करता हूं।" कई कांग्रेस नेताओं को लगता है कि एलडीएफ सरकार व्यापार और औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल नहीं है, लेकिन थरूर का मानना है कि विजयन सरकार के तहत केरल में बेहतरी आई है।
Created On :   25 Feb 2025 12:10 AM IST