अंबेडकर बयान मामला: कांग्रेस खानदान को माफी मांगनी चाहिए, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
- अंबेडकर बयान मामले को लेकर सियासत गर्म
- कांग्रेस खानदान को माफी मांगनी चाहिए- गिरिराज सिंह
- कांग्रेस ने देश के 150 शहरों में शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बयान को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार घिरे हुए हैं। देश में उनके बयान को लेकर जोरों से राजनीति हो रही है। कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ मंगलवार को देशभर में 'अंबेडकर सम्मान यात्रा' निकालेगी। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "राहुल गांधी व्याकुल हैं। सत्ता जनता के आशीर्वाद से आती है, व्याकुलता से नहीं आती है। महाराष्ट्र की हार से उन्हें कुछ सीखना चाहिए और झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए।"
कांग्रेस खानदान को माफी मांगनी चाहिए- बीजेपी नेता
उन्होंने आगे कहा, "पूरे कांग्रेस खानदान को बी.आर. अंबेडकर और भारत से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर उनके दादा और परदादा, सबने उन्हें (बी.आर. अंबेडकर को) अपमानित किया।"
गौरतलब है कि, 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस ने देश के 150 शहरों में शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा। अब मंगलवार 24 दिसंबर को कांग्रेस देश भर में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालने जा रही है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
Created On :   23 Dec 2024 10:12 PM IST