उत्तर प्रदेश सियासत: सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह, चुनाव के पुराने रिकॉर्ड को भी किया याद

सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह, चुनाव के पुराने रिकॉर्ड को भी किया याद
  • यूपी बीजेपी कार्यसमिति बैठक समापन सत्र को सीएम योगी ने किया संबोधित
  • सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
  • चुनाव के पुराने रिकॉर्ड को भी किया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के आंबेडकर सभागर में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक समापन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की आवश्कता नहीं है। क्योंकि, आपने आपना काम बखूबी निभाया है।

हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपेक्षित सफलता नहीं मिलने पर सीएम योगी ने कहा कि जब हम आत्मविश्वास में होते हैं और हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है।

पुराने रिकॉर्ड पर चर्चा

प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से भाजपा को इस बार केवल 33 सीटों पर ही जीत मिली है। वहीं, समाजवादी पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में भारी सफलता प्राप्त की। विपक्ष को उसकी वास्तविक स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

सीएम योगी ने कहा- कोई संदेह नहीं कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में (लोकसभा और विधानसभा चुनावों में) जितना मत प्रतिशत भाजपा का रहा, 2024 में भी आप सभी कार्यकर्ताओं के संघर्ष से, पीएम मोदी और राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा उतने वोट पाने में सफल रही, लेकिन वोट इधर-उधर होने से सीटों पर हार जीत तय होती है। ऐसे जब हम आत्‍मविश्‍वास में होते कि हम तो जीत ही रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं हमें खामियाजा भुगतना ही पड़ता है।

सीएम योगी ने आगे कहा- जो विपक्ष चुनाव के पहले हिम्मत हार कर बैठ गया था, वह आज फिर उछल कूद कर रहा है। अपनी सरकार की कानून-व्यवस्था की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही योगी ने कहा कि 2022 के चुनाव के बाद विपक्ष उछल कूद करने लगा और मारपीट पर उतारु हो गया लेकिन वास्तव में हमारी सरकार के माफिया मुक्त अभियान में आप सबके सहयोग से प्रदेश को गुंडों और माफिया से मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी की सरकारों के दौरान दलितों, महापुरुषों के अपमान, आरक्षण में भेदभाव और संविधान की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

सीएम योगी ने पुराने समय को किया याद

उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद कीजिए मुहर्रम के समय में सड़कें खाली हो जाया करती थीं। आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं लग रहा। ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पिपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे। आज कहा जाता है किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी। आज कहा जाता है सरकार नियम बनाएगी, त्योहार मनाने हैं तो नियमों के अंतर्गत मनाओ नहीं तो घर बैठ जाओ।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज की चर्चा हुई। कन्नौज के मोडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर था। समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने नाम बदल दिया। इन्होंने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था। 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को समाजवाजदी पार्टी की सरकार ने रोकने का काम किया था।"

Created On :   14 July 2024 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story