दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी मकर संक्रांति के दिन भरेंगी नामांकन पर्चा, जानिए क्यों बदलना पड़ा कार्यक्रम
- 5 फरवरी को दिल्ली में होंगे विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे चुनावी नतीजे
- राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज कालकाजी सीट से अपना नामांकन नहीं दाखिल करेंगी। इसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी। सीएम आतिशी पूर्व सीएम केजरीवाल और आप नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए निकली थीं। इस बीच उन्हें चुनाव आयोग मुख्यालय के लिए निकलना पड़ा। वे चुनाव आयोग के पास कुछ शिकायतों को लेकर पहुंची थीं। इसके बाद सीएम आतिशी ने साफ किया कि वे मकर संक्रांति के मौके पर यानी मंगलवार 14 जनवरी के दिन अपना नामांकन पर्चा भरेंगी।
केजरीवाल ने की बड़ी मांग
बता दें कि, सोमवार को पूर्व सीएम केजरीवाल, दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अवध ओझा के वोटर आईडी के ट्रांसफर को लेकर भी बात की। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा की वोटर आईडी बदले की बात मान ली है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमने चुनाव आयोग से बात की। बीजेपी के नेताओं ने घर में 40-50 वोट बन रहे हैं। साथ ही, केजरीवाल ने नई दिल्ली के डीएम को सस्पेंड करने की भी मांग की है।
सीएम केजरीवाल ने रखा अपना पक्ष
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमें मिलने के लिए बुलाया था। अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर आईडी को ट्रांसफर करने की बात मान ली है। इसके बाद वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे।"
केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी नेताओं के घर 40-50 वोट बन रहे हैं। इस बात की शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग के पास की है। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा।
Created On :   13 Jan 2025 5:49 PM IST