नापाक करतूत से फिर दहा छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, घटना में एक CRPF जवान घायल
- बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया हमला
- सीआरपीएफ जवानों पर आईईडी से किया ब्लास्ट
- अस्पताल में सीआरपीएफ जवान का चल रहा इलाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सिलयों ने एक और नापाक करतूत को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर आईईडी विस्फोट से हमला किया। इस दौरान एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट महादेव घाट क्षेत्र में हुआ था। यहां पर सीआरपीएफ की एक टीम 196वीं बटालियन सुबह के समय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी।
नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ जवान घायल
इससे पहले नक्सलियों ने महादेव घाट पर सीआरपीआरएफ 196 बीएन में बीजीएल से ब्लास्ट किया था। इसके बाद शनिवार सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से सीआरपीएफ की टीम सुबह एरिया डॉमिनशन पर जंगल की तरफ गई थी। इस बीच माओवादियों की ओर से रास्ते में लगाए गए प्रेशर आईईडी में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में एक जवान जख्मी हो गया। इसके बाद घायल झवान को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले नारायणपुर में नक्सलियों में दो जगहों पर नक्सलियों द्वारा आईईडी के विस्फोट किए गए थे। इनमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। इसके अलावा तीन अन्य घायल हो गए थे।
6 जनवरी को नक्सलियों ने बड़ी घटना को दिया था अंजाम
बता दें, 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में बड़े हमला किया था। दरअसल, नकस्लियों ने एक वाहन को आईईडी में ब्लास्ट करके उड़ाया था। इस घटना में 8 पुलिसकर्मी और 1 ड्राइवर मारे गए थे। यह हादसा तब हुआ जब नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे रूट पर करकेली के नजदीक नक्सलियों की ओर से भरे पिकअप वाहन को ब्लास्ट करके उड़ाया था।
दरअसल, इलाके में पुलिस की टीम द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान दोपहर 2 बजे बीजापुर जिले के थाना कुटरू के अंबेली गांव के नजदीक नक्सलियों ने आईईडी से ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में दंतेवाड़ा डीआरजी के आठ जवान और एक ड्राइवर की जान चली गई। इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया था। उन्होंने नक्सलियों के हमले को कायराना हरकत करार दिया था।
Created On :   11 Jan 2025 9:12 PM IST