बड़ा एलान: बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के नए CM होंगे विषणुदेव साय
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का एलान
- प्रदेश के नए सीएम होंगे विषणुदेव साय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक हफ्ते के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ ने नए सीएम होंगे। इनके नाम को लेकर अंदर खाने से ही चर्चा चल रही थी। कहा जा रहा है कि इनके नाम पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाई है। बीते दिनों ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी तब से अटकलें लगाई जा रही थी कि बहुत जल्द ही सीएम के नाम का एलान हो सकता है। अब पूरे अटकलों का बाजार खत्म हो चुका है। छत्तीसगढ़ को विष्णुदेव साव के रूप में अपना नया सीएम मिल चुका है।
Live Updates
- 10 Dec 2023 4:00 AM GMT
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे चुके हैं। आज ही विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है। सीएम पद को लेकर अरुण साव का नाम सबसे आगे चल रहा है।
- 10 Dec 2023 3:58 AM GMT
छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
- 10 Dec 2023 3:53 AM GMT
सीएम के नाम का होगा एलान?
छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक 12 बजे होने वाली है। ऐसी संभावना है कि आज विधायक दल का नेता चुन लिया जाए और शाम तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान पार्टी कर दें।
Created On :   10 Dec 2023 3:51 AM GMT