लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग के बीच चली गोली, भिण्ड में प्रदेश की 9 सीटों में सबसे कम हुआ मतदान

वोटिंग के बीच चली गोली, भिण्ड में प्रदेश की 9 सीटों में सबसे कम हुआ मतदान
  • जनता के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत
  • पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान
  • फूल सिंह बरैया और सांसद संध्या राय के बीच मुकाबला

डिजिटल डेस्क, भोपाल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए मतदान में औसत वोटिंग परसेंट 64.40 रहा। बात मध्यप्रदेश की जाए तो यहां 9 सीटों पर औसत मतदान प्रतिशत 66.05 रहा। भिण्ड में 54.87 फीसदी वोटिंग परसेंट रहा जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 0.42 फीसदी अधिक है। मध्यप्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ सीट पर 75.39 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम भिंड सीट पर 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मध्यप्रदेश में सुबह 11 बजे तक 30.21 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 34.81 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 25.46 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है। तीसरे चरण में आज 9 सीटों पर वोटिंग है। इन सीटों पर 127 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, एक करोड़ 77 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। पोलिंग बूथ 173 की पीठासीन अधिकारी संगीता गौतम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सुबह 9 बजे तक 12.23 फीसदी वहीं सुबह 11 बजे तक 25.46 फीसदी मतदान हुआ।

भिंड - दतिया लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 615 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र में 2183 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। भिंड में 1476, दतिया में 707 पोलिंग बूथ हैं। भिंड जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र- अटेर, भिंड, लहार, मेहगांव और गोहद में 12 लाख 92 हजार 763 मतदाता हैं। इनमें 7 लाख 1 हजार 688 पुरुष, 5 लाख 91 हजार 59 महिला, 11 हजार 748 सर्विस वोटर, 11 हजार 939 पीडब्ल्यूडी, 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

दतिया जिले की तीनों विधानसभा- स्योंड़ा, भांडेर, दतिया में 6 लाख 7 हजार 891 मतदाता हैं। दतिया कलेक्टर संदीप मकीन ने मतदान किया। धीमी वोटिंग पर दतिया कलेक्टर ने मीडिया से कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण एक दो घंटे मतदान धीमा होगा। थोड़ी देर बाद मतदान में तेजी आएगी।

अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित भिण्ड दतिया संसदीय सीट पर कांग्रेस ने अपने तेज तर्रार भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद संध्या राय को रिपीट किया।यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस का साथ छोड़कर हाथी की सवारी की है। अब देखना है कि जरारिया किसको कितना नुकसान पहुंचा सकते है।बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी राजनीति के लंबे खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मुरैना के दिमनी से विधायक रह चुकी संध्या राय को टिकट दिया था। उन्हें भिंड लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव में 5,27,694 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को 3,27,809 वोट मिले थे। यहां भिंड दतिया की जनता ने बीजेपी को 1,99,885 मतों से जिताया था।

वहीं भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पत्नी के साथ वोट डाला।

सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भिण्ड में सबसे कम मतदान हुआ है। भिण्ड संसदीय क्षेत्र में 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता फूल सिंह बरैया और बीजेपी की मौजूदा सांसद संध्या राय के बीच है। मतदान के बाद बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय ने मीडिया से कहा, 'पिछले चुनाव और इस चुनाव में अंतर नहीं है। मुझे जनता फिर अवसर देने जा रही है। बीजेपी प्रत्याशी राय ने मतदान से पहले कोटेश्वर महादेव में पूजा की।

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के राजघाट कॉलोनी में बूथ क्रमंक 104 पर मतदान किया। उन्होंने कहा लोकतंत्र को मजबूत करने में अधिक से अधिक मतदान करें।

युवक को लगी गोली, ग्वालियर रेफर

भिंड के शिवपुरी का पुरा में बदमाशों ने मतदान करने जा रहे एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से 25 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र महेंद्र खटीक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया है। भिंड कलेक्टर के अकाउंट से एक्स कर बताया गया कि पुरानी रंजिश में विद्यावती कॉलेज के ठीक सामने राघवेंद्र खटीक घर पर ही बैठा था, इस दौरान दो लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें फरियादी के पेट में गोली लगने से वह घायल हो गया। तत्काल उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Created On :   7 May 2024 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story