सदन: बजट सत्र का दूसरा पार्ट आज से शुरु, कई मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में हंगामा

बजट सत्र का दूसरा पार्ट आज से शुरु, कई मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में हंगामा
  • वक्फ संशोधन बिल पर फोकस
  • चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई
  • राज्यसभा में सभी 12 नोटिस अस्वीकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे पार्ट का शुभारंभ आज 10 मार्च सोमवार से शुरू हुआ। ये सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र में विपक्षी दल मणिपुर में भड़की ताजा हिंसा, परिसीमन और भाषा विवाद को लेकर केंद्र सरकार को सदन के भीतर घेर सकता है। जबकि बजट सत्र के दूसरे चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर को लेकर बजट पेश कर सकती हैं। इसी के साथ इस सत्र में कई विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। जबकि कई विधेयक सदन से पास हो सकते है। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल इनमें से प्रमुख है।

आपको बता दें सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुईस प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों को उठाने की मांग करने लगे, जिससे सदन में हंगामा होने लगा। हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा प्रश्नकाल को चलते दें। लेकिन बार हंगामा होने के कारण कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। अब थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही फिर शुरु होगी। विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा। दूसरी तरफ उच्च सदन से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। नड्डा ने वॉकआउट की निंदा की।

राज्यसभा में भी परिसीमन, मतदाता सूच में खामियां और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकन फंडिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाता सूची का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन चेयर की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके बारे में हम यहां को बयानबाजी नहीं कर सकते।

आपको बता दें आज जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, उससे पहले राज्यसभा में दिवंगतों की श्रद्धांजलि दी गई और सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई।

Created On :   10 March 2025 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story