राजनीतिक हलचल: संसद में कम हो जाएगा भाजपा का संख्या बल! तीन बीजेपी सांसद के संपर्क में होने का टीएमसी ने किया बड़ा दावा
- टीएमसी का बड़ा दावा
- लोकसभा में कम हो जाएगा बीजेपी का संख्या बल!
- बंगाल भाजपा ने दावे को किया खारिज
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बड़ा सियासी दावा किया है। टीएमसी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बंगाल भाजपा के तीन सांसद उनके संपर्क में है। टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कहा है कि जल्द ही लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की ताकत घटने वाली है। बहुत जल्द भाजपा के पास 240 में से तीन सीट घट जाएगा और पार्टी के खाते में 237 सीट ही बचेंगे। हालांकि बंगाल भाजपा ने टीएसी सांसद के दावे को सिरे से खारिज करते हुए इस बेबुनियाद बताया है। प्रदेश भाजपा ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट है।
टीएमसी सांसद का दावा
टीएसी सांसद साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भाजपा के तीन सांसदों के संपर्क में होने का दावा किया है। साकेत गोखले ने एक्स पोस्ट में लिखा कि फिलहाल लोकसभा में भाजपा के पास 240 और इंडिया गठबंधन के पास 237 सीटें हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 3 सांसद हमारे संपर्क में हैं और जल्द ही एक अच्छा सरप्राइज मिलेगा। जिसके बाद लोकसभा में बीजेपी के पास 237 और इंडिया के पास 240 लोकसभा सीटें रहेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मोदी का गठबंधन टिकाऊ नहीं है और यह अस्थिर सरकार ज्यादा समय तक चलने वाली नहीं है।
चुनाव परिणाम
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में पिछले लोकसभा के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 7 ज्यादा सीटें जीती। वहीं भाजपा का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा, पार्टी ने पिछले लोकसभा के मुकाबले 6 सीटें कम जीत पाई। राज्य के 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी ने 29, भाजपा ने 12 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है।
Created On :   12 Jun 2024 12:01 PM IST