दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया...', अमित शाह के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया..., अमित शाह के बयान पर केजरीवाल का पलटवार
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
  • अमित शाह के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता अमित शाह दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। जिस पर अब दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई।

सोशल मीडिया एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए। क्या गालियों से दिल्ली का विकास होगा? इनके पास दिल्ली के लिए ना कोई प्लान है ना कोई विज़न। अरे, और कुछ नहीं तो जो सुविधाएं हम दे रहे हैं, उन्हें ही रिपीट कर देते? बीजेपी सरेंडर कर चुकी है। बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। पहले उन्हें निर्माण, खरीद या संपत्ति बेचने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब सभी अनुमतियां आवास मंत्रालय के उपनियमों के अनुसार दी जाएंगी।" शाह के इस बयान पर केजरीवाल ने कहा कि ये तो वही वादा है ना जो प्रधानमंत्री जी ने 2015 और 2020 में भी किया था। अब फिर से वही पुराना वादा? इस तरह खुले आम झूठ बोलने में आपको हिचक भी नहीं होती। हर चुनाव में झूठे वादे?

अमित शाह का आरोप

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि AAP-दा वालों ने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया, दिल्ली का शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल में गए, मुख्यमंत्री भी शराब घोटाले में जेल में गए। इसी तरह 5,400 करोड़ रुपए का राशन कार्ड घोटाला किया, बस की खरीदी में 4,500 करोड़ रुपए का घोटाला किया। 571 करोड़ रुपए का सीसीटीवी घोटाला किया और 52 करोड़ रुपए का अपना शीश महल बनाने का काम किया। 10 साल में श्रीमान भ्रष्टाचार (केजरीवाल) ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया, दिल्ली को बर्बाद कर दिया। 5 साल भाजपा को दीजिए, ये डबल इंजन की सरकार दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतर राजधानी बनाकर देगी।

अमित शाह ने कहा कि AAP-दा ने केवल धोखा देने का काम किया है। कनेक्टिविटी के नाम पर टूटी सड़कें देने का काम, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर मेडिकल टेस्ट में घपला करने का काम, बरसात में दिल्ली की सड़कों को झील बनाने का काम किया है और कुछ काम नहीं किया है। केजरीवाल ने सुशासन नाम का शब्द ही समाप्त कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि इन्होंने (AAP-दा) कहा था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद कर देंगे, बंद हुई है क्या? उल्टे गुरुद्वारे, मंदिरों और स्कूलों के आसपास शराब की दुकान खोलने का काम किया और हजारों करोड़ रुपए का घपला घोटाले करने का काम किया।


Created On :   25 Jan 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story