बीजेपी VS जेडीयू:: 'उनको कहिए ना तोड़ना है तो तोड़ दें', गठबंधन पर हुआ सवाल तो सीएम नीतीश कुमार यूं भड़के

उनको कहिए ना तोड़ना है तो तोड़ दें, गठबंधन पर हुआ सवाल तो सीएम नीतीश कुमार यूं भड़के
  • बीजेपी पर नीतीश कुमार जमकर बरसे
  • बीजेपी ने दावा किया की जेडीयू में जल्द होगी बड़ी टूट

डिजिटल डेस्क, पटना। विपक्षी एकता के सूत्रधार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि देने आज (2 अक्टूबर) पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और राजद नेता और प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इन वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई अन्य अतिथि भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। इस दौरान मीडिया भी मौजूद रही। कार्यक्रम समाप्त होने का बाद सीएम नीतीश मीडिया से मुखातिब हुए। जिसके दौरान पत्रकारों ने उनसे बीजेपी के दावे को लेकर सवाल पूछा। कुमार से पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी जेडीयू में टूट की बात कह रही है, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

मीडिया के सवालों को सही तरह से नीतीश नहीं समझ पाए। सवाल का जवाब देने से पहले कुमार इधर उधर देखने लगे। जिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें समझाया कि बीजेपी कह रही है की जनता दल यूनाइटेड में टूट की स्थिति बनी हुई है। तेजस्वी के समझाने पर कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, उनको कहिए ना तोड़ना है तो तोड़ दें बड़ा ही अच्छा होगा। इसके अलावा सुशासन बाबू ने मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि, आप लोग उन्हें क्यों नहीं बधाई देते हैं क्योंकि इन्होंने मीडिया को पहले से ही बर्बाद कर के रख दिया है। अब बीजेपी के निशाने पर विपक्षी पार्टियां हैं।

महात्मा गांधी पर हो बात- नीतीश कुमार

इन सबके अलावा नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि आज के दिन बापू को याद कीजिए जो कभी बिहार भी आए हुए थे। देश को आजादी दिलाने में उन्होंने कितनी बड़ी भूमिका निभाई थी। इस बात से सभी अवगत हैं। कुमार ने जोर देकर कहा कि आज हम जो भी काम कर रहे हैं उन्हीं को अपना गुरु मानकर कर रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में लगी मूर्ति को अच्छा बताते हुए कुमार ने आगे कहा कि आज केवल महात्मा गांधी की बात होनी चाहिए क्योंकि आज उनका दिन है।

गठबंधन 'इंडिया' को लेकर कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार से इंडिया गठबंधन को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, हमारे बीच सबकुछ ठीक है। आने वाले दिनों में सीट बंटवारे और संयोजक को लेकर बात बन जाएगी। बीजेपी को मात देने के लिए देश की 28 दल साथ आए हुए हैं, जो बहुत बड़ी बात है। कुमार ने आगे कहा कि, आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा जो भी निर्णय लिया जाएगा सबको पता चल जाएगा।

Created On :   2 Oct 2023 9:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story