उत्तराखंड में पूर्व CM की ललकार: हरीश रावत का भाजपा पर तीखा हमला, हिंदुत्व के मुद्दे पर बहस करने की दी चुनौती

  • उत्तराखंड में पूर्व CM की ललकार
  • हरीश रावत का भाजपा पर तीखा हमला
  • हिंदुत्व के मुद्दे पर बहस करने की दी चुनौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा को हिंदू और सनातनी पहचान के मुद्दे पर जमकर घेरा। इतना ही नहीं, बल्कि रावत ने इस मुद्दे पर बहस करने के लिए भाजपा को चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उन पर झूठे आरोप लगाकर सनातन धर्म और उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति उनके योगदान पर सवाल उठा रहे हैं।

हरीश रावत का भाजपा पर वार

सोशल मीडिया एक्स पर पूर्व सीएम ने पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "मैं चाहता हूं कि पूरे उत्तराखंड में इस पर खुली बहस हो कि मैं हिंदू हूं या नहीं, मैं सनातनी हूं या नहीं। भाजपा ने मेरे खिलाफ झूठे प्रपंच रचे और मेरे धर्म को लेकर लोगों के मन में भ्रम फैलाने की कोशिश की।"

इस दौरान उन्होंने भाजपा उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया कि उनकी सरकार ने जुम्मे की नमाज के लिए अवकाश घोषित किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सरकार ने जुम्मे की नमाज के लिए अवकाश घोषित किया था। इस पर उन्होंने कहा, "यदि ऐसा कोई आदेश था, तो भाजपा के लोग उसे दिखाएं। नौ साल बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी भाजपा नेता इस कथित आदेश का प्रमाण नहीं दे सका है।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा हरीश रावत ने भाजपा पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "कहा गया कि मैंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी। मैं भाजपा से पूछता हूं कि वह आदेश कहां है जिसमें मैंने ऐसा कहा था? भाजपा के बड़े-बड़े झूठ को उत्तराखंड के लोगों ने पचा लिया। यह अफसोसजनक है कि सच्चाई के साथ खड़ा रहने वाला उत्तराखंड भाजपा के पाखंड और झूठ के साथ खड़ा हो रहा है।"

इसके बाद हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने हमेशा समाज में भ्रम और ध्रुवीकरण पैदा करने का काम किया है। उन्होंने कहा, "मैंने उत्तराखंड की संस्कृति और सनातन परंपरा को मजबूत करने के लिए क्या किया, इस पर भी बहस होनी चाहिए। लेकिन भाजपा ने सिर्फ झूठ फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की।"

हरीश रावत के इस बयान पर अब भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि रावत का यह बयान उत्तराखंड की राजनीति में नई बहस को जन्म दे सकता है। भाजपा पर सीधे हमला बोलते हुए उन्होंने अपने समर्थकों और सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच अपनी छवि को मजबूत करने की कोशिश की है. अब देखना यह होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यह मुद्दा कितना आगे बढ़ता है।

Created On :   1 April 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story