विधानसभा उपचुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 राज्यों की 13 सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 राज्यों की 13 सीटों पर होने वाले हैं उपचुनाव
  • बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में होने वाले हैं उपचुनाव
  • उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में होने वाले हैं उपचुनाव
  • हाल ही में संपन्न हुए हैं लोकसभा के चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों (हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जिसमें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विस सीट पर होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा, और नालगढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट दिया है।

पार्टी ने मध्य प्रदेश की एक सीट अमरवाड़ा से बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट पर करतार सिंह भड़ाना पर भरोसा जताया है। बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के तारीख की घोषणा कर दी है।


इन सीटों पर होंगे उपचुनाव

पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं। जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। उनमें रानाघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल), बागदा (पश्चिम बंगाल), रायगंज (पश्चिम बंगाल), मानिकतला (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), रूपौली (बिहार), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ (उत्तराखंड), मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल है।

चुनाव आयोग ने बताया कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून तक है। इसके बाद 24 जून को नामांकन पत्र की जांच होगी। फिर 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने लिए जाएंगे। बता दें कि, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके बाद 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।

Created On :   13 Jun 2024 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story