दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों को टिकट, अब तक कुल 68 नामों का ऐलान, 2 सीट JDU और LJP-R के लिए छोड़ी

BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों को टिकट, अब तक कुल 68 नामों का ऐलान, 2 सीट JDU और LJP-R के लिए छोड़ी
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
  • BJP ने 2 सीट JDU और LJP-R के लिए छोड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी की है। जिसमें 9 और उम्मीदवार को नाम शामिल है। इस लिस्ट में दो महिलाओं का नाम शामिल है। बीजेपी ने ग्रेटर कैलाश सीट से AAP सरकार के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने महिला उम्मीदवार शिखा राय टिकट दिया है। पार्टी ने दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को टिकट दिया गया है।

बता दें कि, बीजेपी ने अब तक कुल 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी दो सीटें बुराड़ी और देवली पर अपने प्रयाशियों नहीं उतारेगी। बुराड़ी पर जेडीयू का उम्मीदवार और देवली से एलजेपी (रामविलास) अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी।

इन नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी ने चौथी लिस्ट में बवाना से रवींद्र कुमार (इंद्रराज), दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट मिला है।

इन दो महिला नेताओं को मिला टिकट

बीजेपी ने इस लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट दिया है। जिसमें वजीरपुर से पूनम शर्मा और ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट मिला है।

राज्य में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है।

Created On :   16 Jan 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story